Bigg Boss OTT 3: वीकेंड का वार एपिसोड में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, एल्विश यादव ने दी फैजल शेख को धमकी

बिग बॉस ओटीटी 3 इस बार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। बीते दिन एल्विश और फैजल शेख के बीच हुई जमकर लड़ाई। 

 

bigg boss ott elvish yadav and mr faisu get into war

बिग बॉस ओटीटी 3 हमेशा की तरह इस बार भी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में सेलेब्स के साथ ही सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी मौजूद है। ऐसे में कुछ इंफ्लूएंसर के बीच जमकर लड़ाई होता नजर आ रहा है। ऐसे में एल्विश यादव अपने दोस्त लवकेश कटारिया और फैजल शेख अपने दोस्त अदमान शेख के सपोर्ट करने बिग बॉस पहुंचे हैं।

एल्विश -फैजल की एंट्री बिग बॉस में एंट्री

अनिल कपूर शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अनिल कपूर ने एल्विश यादव और फैजल शेख से कुछ सवाल किया है। जिस पर दोनों ही एक- दूसरे को जवाब देते नजर आ रहे हैं। एल्विश ने अदनान शेख के गेम पर सवाल उठाएं है। वहीं फैजल भी इस पर काफी गुस्से से जवाब देते नजर आ रहे हैं।

एल्विश यादव ने दिया बड़ा बयान

अनिल कपूर एक गवाह बॉक्स में फैजल शेख और एल्विश यादव से कुछ सवाल पूछते नजर आते हैं। ऐसे में एल्विश कहते हैं कि ''अदनान पलटू है और वह कुछ भी खुलकर नहीं बोलना चाहते हैं''। ऐसे में उन्हें फैजल खुलकर बोलने को कहते हैं। ऐसे में एल्विस कहते हैं कि ''उनकी टिप्पणियों को निर्माताओं द्वारा सेंसर करने की आवश्यकता हो सकती है''। इसके बाद फैजल शेख भी कहते हैं कि लवकेश कटारिया का खुद का कोई मुद्दा नहीं है। वह अपने दोस्त एल्विश के नक्शे कदम पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें-BB OTT 3 WKV: बिग बॉस हाउस में आएंगे कुछ खास मेहमान, घर में हो सकता है डबल एविक्शन

बदल गया अदनान शेख का गेम

कुछ समय पहले ही बिग बॉस हाउस में अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। अदनान की एंट्री काफी दमदार हुई थी। उन्होंने घर में जाने से पहले स्टेज पर काफी कुछ कहा था। वह सना मकबूल और कटारिया को एक्सपोज करने वाले थे। हालांकि घर में आने के बाद उनका पूरा गेम बदल गया। घर में आने के बाद उन्हें कई बार बोतले हुए देखा गया है कि उन्हें अंदर आने के बाद चीजें अलग लग रही हैं।

यह भी पढ़ें-क्या पति अरमान मलिक से तलाक लेंगी पायल मलिक? बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद वीडियो शेयर कर कही ये बात...

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP