टीवी जगत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो Bigg Boss फैंस को कोई न कोई सरप्राइज देने से कभी पीछे नहीं हटता है। वहीं अब इसकी झलक Bigg Boss OTT 2 में भी देखने को नजर आ रही है। बता दें कि जिस तरह दिन निकलते जा रहे हैं, बिग बॉस खुद हो या यहां मौजूद कंटेस्टंट्स फैंस को कोई न कोई झटका जरूर दे रहे हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। अभी खबर ये भी आ रही है कि एक कंटेस्टेंट ने बिग बॉस हाउस को छोड़ दिया है और शो को क्विट करके चला गया है।
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस पूजा भट्ट की। बता दें कि पूजा भट्ट ने बिग बॉस हाउस छोड़ दिया है, जिसके बाद दर्शक काफी चौंक गये हैं और सबके मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर क्यों पूजा भट्ट ने शो को बीच में ही क्यों छोड़ा और क्या है इसके पीछे छिपी पूरी वजह?
तो आइये जानते हैं कि पूजा भट्ट ने आखिरकार किस वजह से शो को छोड़ा और जानेंगे बिग बॉस ओ टी टी से जुड़ी और भी कई बातें।
पूजा भट्ट ने क्यों छोड़ दिया बिग बॉस हाउस?
हाल ही में फलक नाज़ को शो से बाहर कर दिया गया है और उनका इस तरह बाहर होना फैंस के लिए काफी शॉकिंग भी रहा है। उन्हें अविनाश सचदेव, जिया शंकर, जद हदीद, एल्विश यादव और आशिका भाटिया के साथ नॉमिनेट किया गया था। हालांकि किसको एलिमीनैट किया जाएगा, यह कहना काफी मुश्किल था और जबकि दर्शक अभी भी फलक के निष्कासन से सहमत नहीं हो पा रहे हैं। इतनी ही देर में एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी शो को छोड़ दिया है।बता दें कि पूजा भट्ट का शो को बीच में छोड़कर जाने का कारण उनकी खराब होती मेडिकल कंडीशन है। वह काफी समय से बिग बॉस हाउस में बीमार चल रही थी, जिसके चलते अब उन्हें शो को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।
वहीं कुछ ही दिन पहले उनके दोस्त साइरस ब्रोचा ने भी शो को बीच में ही छोड़ दिया था। कहा यह भी जा रहा था कि साइरस के परिवार में कोई इमरजेंसी होने के कारण उन्हें शो को बीच में से ही छोड़कर जाना पड़ा था। बता दें कि पूजा और साइरस काफी अच्छे दोस्त भी हैं।
इसे भी पढ़ें :बिग बॉस ओटीटी में होने वाला है बड़ा धमाका, जानिए सबकुछ
Bigg Boss OTT 2 से जुड़ी दिलचस्प बातें
View this post on Instagram
हाल ही में शो में कई बदलाव भी किए गये हैं और कई नए सदस्यों को भी वाइल्ड कार्ड में शामिल किया गया है, जिनमें दिग्गज नाम इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस आशिका भाटिया और मशहूर यूट्यूबर इल्विश यादव शामिल हैं। अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में कंटेस्टंट्स और खुद बिग बॉस फैंस और दर्शकों को और कौन-सा नया झटका देते हैं।
अगर आपको Bigg Boss OTT 2 से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों