herzindagi
bigg boss  latest news

मन्नारा की इस बात पर भड़के मुनव्वर, घर में नहीं थम पा रहा है झगड़े का सिलसिला

बिग बॉस का रियलिटी शो का सीजन 17 अपने 11वें सप्ताह में कदम रख चुका है। बीते हफ्ते के एविक्शन में नील भट्ट की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा घर से बेघर हो चुकी हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-12-26, 12:33 IST

बिग बॉस को शुरु हुए ढाई महीने से ज्यादा हो गया है। शो में अभी तक कई वाइल्ड कार्ड एंट्री और एविक्शन भी हो चुके हैं। फिलहाल में घर में मुनव्वर फारुकी की एक्स आयशा खान के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से घर में बहुत कुछ बदला हुआ है। पहले जहां मुनव्वर और मन्नारा की दोस्ती देखने को मिल रही थी अब दोनों के बीच तकरार शुरू हो चुकी है। वहीं आयशा खान घर में मुनव्वर को लेकर जिस तरह गुस्से में एंट्री मारी थी, उनका गुस्सा अब बिल्कुल शांत हो गया है और घर में आयशा एंव मुनव्वर का लव एंगल देखने को मिल रहा है। घर में आयशा के आने से भले ही सब खुश हैं, लेकिन मन्नारा इस बात से बिल्कुल खुश नहीं है। जहां पहले मुनव्वर मन्नारा के साथ वक्त बिताते थे अब उनका सारा वक्त आयशा के नाम हो गया है। 

घर में दूसरी कैप्टेंसी की बाजी ईशा मालवीय ने मारी है। ईशा के कैप्टन बनने के बाद सबसे बड़ा झटका ऐश्वर्या और नील को लगा है। अपनी कैप्टनशिप का फायदा उठाते हुए ईशा ने ऐश्वर्या को घर से आउट कर दिया है, जिसके बाद नील ईशा से बेहद नाराज हैं। अपनी कैप्टेंसी का भरपूर फायदा उठाते हुए ईशा ने दो और कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया है।

मन्नारा, आयशा और मुनव्वर में होती है झड़प

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

दरअसल गार्डन एरिया में मन्नारा और विक्की जैनबात कर रहे होते हैं, जिसमें मुनव्वर बीच में कूद जाते हैं। दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है। बहस में नाम न लेते हुए इशारों में मन्नारा कहती है कि अगले साल ऐसे ही इनकी बाहर की फ्रेंड इंडिविजुअली आएंगी। इस पर मुन्नवर भड़क जाते हैं और मन्नारा के साथ गंदी बहस शुरू हो जाती है, गुस्से में मुनव्वर से कांच का गिलास टूट जाता है और मुनव्वर को चोट भी लग जाती है।

इसे भी पढ़ें: Ronit Roy Wedding: रोनित रॉय ने शादी की सालगिरह पर एक बार फिर की शादी, देखें वायरल वीडियो  

ये चार कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट

ईशा मालवीय ने अपनी कैप्टेंसी का भरपूर फायदा उठाते हुए अभिषेक कुमार और आयशा खानको घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करती हैं। शो से बेघर होने के लिए तीसरा नाम रिंकू धवन और नील भट्ट का भी है। नील को विक्की जैन ने पहले ही पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया था। खेल को देखते हुए अंदाजा लगा सकते हैं, कि अबकी बार रिंकू धवन घर से बेघर हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सुष्मिता सेन से लेकर रणबीर कपूर तक, साल 2023 में इन किरदारों से जीत लिया फैंस का दिल

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Jiocinema and Bigg boss tak Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।