देश-दुनिया में घटने वाली तमाम घटनाओं पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्में बनती रहती है, जिसे देखने में उन पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है। जी हां, हम सोचते हैं कि शायद ही ये फिल्में काल्पनिक होगी, लेकिन जब उनके पीछे की वास्तविकता के बारे में पता चलता है, तो रोंगटें खड़ हो जाते हैं।
वहीं लव स्टोरी हो या पारिवारिक सिनेमा या फिर एक्शन से भरपूर मूवी इन सभी मूवीज को देखने के बाद हमारे भाव अलग-अलग होते हैं। अगर आप इन सभी जोनर की फिल्मों को देखकर बोर हो गए हैं, जो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी सच्ची घटना पर आधारित फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद उससे निकलने में आपको हफ्ते भर का समय लग सकता है।
वेलकम होम (Welcome Home)
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'वेलकम होम' की भारतीय हिंदी भाषा की क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जो नागपुर, महाराष्ट्र में हुई एक वास्तविक घटना से प्रेरित है। इसमें कश्मीरा ईरानी , स्वर्दा थिगले , बोलोरम दास , शशि भूषण और टीना भाटिया ने अभिनय किया है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-एंटरटेनमेंट के मामले में ये Best 55 inch TV हैं सबसे बेहतर, कीमत 40 हजार से कम, स्क्रीन में सिनेमा जैसा दम!
'बारोट हाउस' (Barot House)
'बरोट हाउस' साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन बग्स भार्गव ने किया है। इस फिल्म में अमित साध और मंजरी फडनीस मुख्य भूमिकाओं में हैं। बारोट हाउस की कहानी एक उच्च मध्यम वर्गीय भारतीय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हत्या के भंवर में फंस गया है। यह फिल्म 7 अगस्त 2019 को जी5 के जरिए रिलीज हुई थी।
'सेक्टर-36' (Sector-36)
साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई 'सेक्टर 36' एक अपराध थ्रिलर फिल्म है, जो आदित्य निंबालकर द्वारा निर्देशित की गई है। इसमें विक्रांत मैसी , दीपक डोबरियाल और आकाश खुराना हैं । यह कहानी साल 2006 नोएडा सीरियल हत्याओं पर आधारित है।
'हाउस ऑफ सीक्रेट: द बुराड़ी डेथ्स' (House Of Secret)
साल 2021 में रिलीज हुई सीरीज 'हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुराड़ी डेथ्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह सीरीज सच्ची घटना पर आधारित, जिसे लीना यादव और अनुभव चोपड़ा द्वारा निर्मित किया गया था। तीन पार्ट में आई इस सीरीज में 30 जून 2018 को एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत के आसपास के पड़ताल की कहानी बताती है। इस सीरीज में मनोज कुमार, नरेश भाटिया, विशाल आनंद, मुकेश सेंगर, अनीता आनंद जैसे कलाकार नजर आए हैं।
'सायको रमन' (Psycho Raman)
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'रमन राघव 2.0' (इंटरनेशनल लेवल पर साइको रमन के रूप में) एक भारतीय नियो-नोयर मनोवैज्ञानिक अपराध थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी , विक्की कौशल और नवोदित सोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज के आठ अध्यायों में भ्रष्ट पुलिस अधिकारी राघवन (कौशल) द्वारा सीरियल किलर रमन्ना (सिद्दीकी) के बीच की लुका-छिपी को दिखाया गया है। यह फिल्म साल 1960 में घटित हुई सच्ची घटना पर आधारित है।
इसे भी पढ़ें- Do Patti का रांझणा सॉन्ग हुआ रिलीज, फिल्म में दिखेगा कृति सेनन का डबल रोल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों