दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव मिले थे। उसी पर बनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज की निर्देशक लीना यादव से हमने की खास बातचीत।
Updated:- 2021-10-10, 12:00 IST
साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी, जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। उनकी इस रहस्यमयी मौत और उससे जुड़ी घटनाओं पर नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज आई है जिसका नाम ‘हाउस ऑफ सीक्रेट-द बुराड़ी डेथ्स’ है। इसका निर्देशन करने वाली लीना यादव ने इस रहस्य की जटिलताओं को उजागर करने की कोशिश की है। इस सीरीज की निर्देशक लीना यादव हमारे साथ जुड़ीं और उन्होंने इस फिल्म को बनाते वक्त मिले अपने अनुभवों को हमारे साथ साझा भी किया।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।