Exclusive : क्या कहती है 'हाउस ऑफ सीक्रेट' की कहानी, जानें लीना यादव की जुबानी

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव मिले थे। उसी पर बनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज की निर्देशक लीना यादव से हमने की खास बातचीत।

Ankita Bangwal

साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी, जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। उनकी इस रहस्यमयी मौत और उससे जुड़ी घटनाओं पर नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज आई है जिसका नाम ‘हाउस ऑफ सीक्रेट-द बुराड़ी डेथ्स’ है।  इसका निर्देशन करने वाली लीना यादव ने इस रहस्य की जटिलताओं को उजागर करने की कोशिश की है। इस सीरीज की निर्देशक लीना यादव हमारे साथ जुड़ीं और उन्होंने इस फिल्म को बनाते वक्त मिले अपने अनुभवों को हमारे साथ साझा भी किया।