Gangotri Cruise से कैसे आप भी कर सकती हैं सफर? जानें कहां से मिलेगी टिकट

इस क्रूज में एक साथ 200 यात्री सफर कर सकते हैं। इसकी चौड़ाई 12 मीटर है और लंबाई 55 मीटर। ध्यान रखें कि इसमें सफर करने के लिए बुकिंग आपको पहले ही करवानी होती है।
where can i get and book tickets for gangotri cruise

अलकनंदा क्रूज लाइन का सबसे बड़ा क्रूज माना जाने वाला गंगोत्री क्रूज 16 जुलाई से कोलकाता से निकला था 24 कमरों वाले इस क्रूज में हर तरह की सुविधा यात्रियों को मिलती है। यह क्रुज अपना लंबा सफर पूरा करके आखिर 31 जुलाई को काशी पहुंच गए। इसके काशी पहुंचने की खबर सुनने के बाद अब अन्य यात्री भी इस क्रूज में सफर करने का सपना देख रहे हैं। बड़े-बड़े स्टार्स को अक्सर क्रूज पर सफर करते हुए देखा जाता है। इसलिए आम लोग भी इससे सफर करने का सोच रहे हैं। अगर आप भी इससे बजट में सफर करना चाहती हैं, छोटे ट्रिप प्लान वाली टिकट बुक कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इसके लिए टिकट बुक कर सकती हैं।

कहां से और कैसे करें बुकिंग

  • क्रूज से सफर के लिए बुकिंग https://alaknandacruise.com/ वेबसाइट से होती है।
  • यहां से आप छोटे सफर के लिए बुकिंग करवा सकती हैं। इमें आपको क्रूज में 1.30 घंटे का सफर करने का मौका मिलेगा।
  • ध्यान रखें कि इसे चलाने का केवल 2 टाइम है, आप सुबह या शाम का पैकेज बुक कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको बुक नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • बुकिंग के दौरान पहले आपको तारीख का चुनाव करना होगा। इसके बाद आप ऊपर या नीचे किस तरफ की सीट चाहते हैं, इसका भी चयन करें।
  • अब आप सीट का चयन करके पेमेंट करें।
  • इस तरह आपकी बुकिंग हो जाएगी।
cruise

फीस

  • 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फ्री है।
  • इसके अलावा प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 700 रुपये है।
  • पिक एंड ड्रॉप रविदास घाट (लंका के पास) है।
  • इसमें आपको सभी 84 घाटों की क्रूज यात्रा करवाई जाती है।

where can i book tickets for gangotri cruise1

  • जलपान - चाय/कॉफी, कुकीज और मिनरल वाटर मिलता है।
  • नॉन एसी के का प्राइस 700 रुपये है, एसी में सफर करने पर 900 रुपये देने होंगे।
  • ध्यान रखें कि जिस समय की बुकिंग करवाई है, उसके आधे घंटे पहले आपको लोकेशन पर पहुंचना होगा।
  • आप चाहें तोIRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से क्रूज टूर पैकेज बुकिंगभी कर सकते हैं।
where can i book tickets for gangotri cruisess

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-alaknandacruise.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP