IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन, जो यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नए अपडेट लेकर आता रहता है। आज के समय में ट्रेन टिकट बुक करने से लेकर, ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी आप ऑनलाइन जान सकते हैं। पहले जहां टिकट बुक कराने के लिए लोगों को स्टेशन पर लंबी लाइनों में लगना पड़ता था, अब यह काम चुटकियों में ऐप से हो जाता है। रेलवे द्वारा समय-समय पर लाए जा रहे बदलाव न केवल यात्रियों के समय की बचाते हैं बल्कि पूरे सिस्टम को आसान भी बनाते हैं। हाल ही, में रेलवे के तरफ से एक नई स्कीम जारी की गई है। इसमें टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को 20 प्रतिशत की छूट मिल सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जिससे आप समझ पाएंगी कि इस स्कीम का आप किस तरह से फायदा उठा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- रेलवे नियम बदलने के बाद वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में किया सफर, तो जानें कितना लगेगा जुर्माना
इसे भी पढ़ें- क्या ट्रेन में TTE से टिकट बनवाने पर देनी पड़ती है डबल फीस, जानें क्या कहता है रेलवे का नियम
यह सुविधा रेलवे की तरफ से त्योहार सीजन को देखते हुए लाई गई है। दिवाली और छठ पूजा के समय ट्रेनों में भीड़ ज्यादा होती है। ऐसे में इस ऑफर के चलते यात्री आस-पास के दिनों में टिकट बुक करने की बजाय थोड़ा रुक कर वापसी की टिकट बुक करेंगे। आप इस ऑफर का फायदा IRCTC Rail Connect App से उठा सकती हैं। ट्रेन से सफर करती हैं, तो आपको रेलवे के सभी नियमों की जानकारी होना जरूरी है, इससे आपका सफर आसान हो जाता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।