वेटिंग टिकट के बारे में अधूरी जानकारी होना आपके लिए लिए महंगा साबित हो सकता है। कई बार लोग वेंटिग टिकट पर लिखे कोड को कन्फर्म सीट समझ कर ट्रेन से यात्रा करने लग जाते हैं, जो उनको परेशानी में डाल देता है। वेटिंग टिकट एक तरह का आरक्षित टिकट होता है, लेकिन जब तक यह कन्फर्म नहीं होता, तब तक आप इस टिकट से यात्रा नहीं कर सकते। ये कोड आपको बताते हैं कि आपकी टिकट कन्फर्म होगी के नहीं। अगर आपको इसके बारे में पहले ही जानकारी होगी, तो आप इस हिसाब से दूसरी ट्रेन में टिकट बुक कर लेंगे। इन कोड से टिकट के कन्फर्म होने का कितना चांस है इसके बारे में पता लगता है।
PQWL और GNWL में क्या है अंतर
अगर आपकी ट्रेन टिकट पर PQWL लिखा है, तो सबसे पहले यह समझ लें कि आपकी टिकट कन्फर्म नहीं है। WL का अर्थ है कि अभी टिकट वेटिंग में है। PQWL का अर्थ है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List). अगर आपकी टिकट पर ऐसा लिखा है, तो समझ जाएं कि आपकी सीट कन्फर्म होने के चांस बहुत ज्यादा कम है। ऐसे में अगर आप उस डेट पर यात्रा करना ही चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतर है कि आप दूसरी ट्रेन में टिकट बुक कर लें। इस तरह का कोड उन लोगों को दिया जाता है, जो किसी ट्रेन में बीच के स्टेशनों में सफर करने के लिए टिकट बुक करते हैं। उदाहरण के लिए आपने दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही ट्रेन में सोनीपत से अंबाला के लिए टिकट बुक की।
PQWL के मुकाबले GNWL अलग होता है। वैसे तो GNWL का मतलब भी वेटिंग टिकट ही है, लेकिन इसका अर्थ जनरल वेटिंग लिस्ट है। अगर आपकी टिकट पर ऐसा लिखा है, तो आपकी टिकट वेंटिग से कन्फर्म होने के चांस ज्यादा होते हैं। इस तरह के कोड उन लोगों के टिकट पर लिखे होते हैं, जो ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से सफर की शुरुआत करते हैं। इस तरह के कोड का मतलब यह है कि आपकी टिकट के कन्फर्म होने के चांस ज्यादा है।ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुककरते समय आपको इस तरह के कोड पहले भी देखने को मिल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-ट्रेन में SL कोच और SL सीट होती हैं अलग-अलग, टिकट बुक करने से पहले जान लें पूरी जानकारी
इसके अलावा टिकट पर RLWL भी लिखा होता है। इसका अर्थ रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट है। इस तरह के कोड का अर्थ भी यह होता है कि टिकट कन्फर्म होने के चांस बहुत कम है। इसलिए अगर आपका यात्रा करना जरूरी है, तो पहले ही दूसरी ट्रेन में टिकट बुकिंग की तैयारी कर लें। तीनों कोड में काफी फर्क है। इसलिए अगर आपके टिकट पर इस तरह का कोड लिखा है, तो इसे कन्फर्म न समझें। जब सीट कन्फर्म हो जाती है, तो टिकट पर सीट नंबर और कोच नंबर भी लिखा जाता है।
इसे भी पढे़ं-ट्रेन के S2 और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों