herzindagi
vaishno devi and amritsar travel package

कम पैसों में वैष्णो देवी और अमृतसर के करें दर्शन, 8 दिन का टूर वो भी कम बजट में

आप 7 से 8 दिन वैष्णो देवी और अमृतसर में बिता सकती हैं और वो भी कम बजट में। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-14, 15:57 IST

आप 7 से 8 दिन वैष्णो देवी और अमृतसर में बिता सकती हैं और वो भी कम बजट में। अगर आपको ये कहा जाए कि मात्र 7,560 रुपये में आप 8 दिन लगाकर वैष्णो देवी और अमृतसर के दर्शन कर सकती हैं तो शायद आपको इस बात हैरानी होगी लेकिन ये सच है। 

दरअसल IRCTC  एक नया पैकेज लेकर आया है जिसमें आप कम पैसों में भी वैष्णो देवी और अमृतसर दर्शन करने के लिए जा सकती हैं। इसके लिए आपको मात्र 7,560 रुपये खर्च करने होंगे। 

ये यात्रा गुवाहाटी से शुरू होकर वैष्णो देवी और अमृतसर तक जाएगी। इस यात्रा की खास बात यह है कि IRCTC यह पैकेज 7 रातों और 8 दिन के लिए दे रहा है और इस ट्रेवल पैकेज की जानकारी IRCTC ने ट्विटर के जरिए दी है। 

vaishno devi and amritsar travel package

इस पैकेज में जीएसटी भी शामिल 

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर दी जानकारी के अनुसार 7,560 रुपये के इस पैकेज में जीएसटी भी शामिल है। इस टूर की शुरुआत 10 नवंबर 2018 से होगी हालांकि इस पैकेज से जुड़ी कुछ जरूरी बातें हैं जिनके बारे में जानना बेहद जरूरी है। 

Read more: तो इसलिए वैष्णों देवी में हजारों लोग आते हैं अपनी मुरादें लेकर

कुछ सुविधाएं इस पैकेज का हिस्सा नहीं 

इस ट्रेवल पैकेज में यात्रियों को शाकाहारी खाने के अलावा अनाउंसमेंट के लिए टूर एस्कॉर्ट्स की भी सुविधा दी जाएगी। दवाई, लॉन्डरी और किसी भी ऐतिहासिक इमारत या फिर मंदिर की एंट्री फीस इस पैकेज का हिस्सा नहीं होगी। IRCTC के इस पैकेज के अनुसार ट्रेन के लिए बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग गुवाहाटी, न्यू बोंगईगांव, न्यू कूच बहर, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहर और हाजीपुर में होगी। 

vaishno devi and amritsar travel package

ऐसे करें बुकिंग 

IRCTC ने इस पैकेज से पहले कई तरह के टूर पैकेज के ऑफर्स की सुविधा भी दी है। IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर Holidays सेक्शन में Packages नाम से आइकन है जिस पर क्लिक कर ढेरों टूर पैकेजेस के बारे में आप जानकारी ले सकती हैं। 

 

अपने बजट के हिसाब से उन्हें बुक किया जा सकता है। इन पैकेजेस में आपको लद्दाख टूर, तिरुपति टूर, नॉर्थ ईस्ट पैकेज, गोल्डन टेंपल-वैष्णो माता टूर, चेन्नै-शिरडी जैसे कई टूर पैकेज दिखेंगे। आपको जहां जाना है उस स्थान के नाम पर क्लिक करके उस पैकेज की कीमत और मिलने वाली बाकी सुविधाओं के बारे में जान सकती हैं। साथ ही साइट पर बने सर्च ऑप्शन से टूर पैकेज सर्च भी कर सकती हैं। 

अगर आपको ऑनलाइन में किसी भी तरह की परेशानी है तो आप IRCTC के जोनल और रीजनल दफ्तरों के जरिए भी ट्रेवल पैकेज को बुक करा सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।