herzindagi
uttarakhand tourism night stay ban

पहाड़ों पर रात में रुकना है मना

कई लोग उत्तराखंड ट्रेकिंग के लिए इसलिए जाते थे कि रात के समय पहाड़ों पर स्टे करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-29, 17:55 IST

कई लोग उत्तराखंड ट्रेकिंग के लिए इसलिए जाते थे कि रात के समय पहाड़ों पर स्टे करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है। पहाड़ों पर रात के समय रुकना मना है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पहाड़ों पर रात के समय टूरिस्ट्स के रूकने पर रोक लगा दी है। 

उत्तराखंड में टूरिस्ट ट्रेकिंग के समय पहाड़ों पर रात के समय रुकते थे। यह फैसला ना केवल एडवेंचर टूरिज्म के शौकीन लोगों के लिए बड़ा झटका है बल्कि उत्तराखंड सरकार को भी इससे बड़ा नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि अक्सर टूरिस्ट्स ट्रेकिंग के टाइम पर पहाड़ों पर रुक जाते थे। 

uttarakhand tourism night stay ban

उत्तराखंड हाईकोर्ट का फैसला 

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के पहाड़ी इलाकों में बने सभी तरह के स्थायी स्ट्रक्चर को तीन महीने में हटाने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने ऊंचाई पर बने मैदानों में रूकने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद अब पर्यटक लंबी ट्रेकिंग नहीं कर पाएंगे। 

 

उत्तराखंड में कई ट्रेक इतने लंबे हैं कि इन्हें एक दिन में ही पूरा नहीं किया जा सकता है। अगर ऐसे में रात में पहाड़ों पर रुकने पर प्रतिबंध लग गया तो हो सकता है हर साल ट्रेकिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचने वाले टूरिस्ट्स कम हो जाए। उत्तराखंड में कई फेमस ट्रेकिंग रूट हैं जहां पर्यटकों की ज्यादा भीड़ होती है जैसे वैली ऑफ फ्लॉवर (6-7 दिन), पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक (10 दिन), चोपटा चन्द्रशिला ट्रेक (6 दिन)। 

uttarakhand tourism night stay ban

लाखों लोगों के रोजगार पर असर 

हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े करीब एक लाख लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है जो एडवेंचर टूरिज्म से रोजगार कमाते थे। कुली, खच्चर चलाने वाले, हेल्पर और रात में खाना बनाने वाले ऐसे कई लोग हैं जिनका रोजगार एडवेंचर टूरिज्म से जुड़ा है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।