पहाड़ों पर रात में रुकना है मना

कई लोग उत्तराखंड ट्रेकिंग के लिए इसलिए जाते थे कि रात के समय पहाड़ों पर स्टे करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है।

uttarakhand tourism night stay ban

कई लोग उत्तराखंड ट्रेकिंग के लिए इसलिए जाते थे कि रात के समय पहाड़ों पर स्टे करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है। पहाड़ों पर रात के समय रुकना मना है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पहाड़ों पर रात के समय टूरिस्ट्स के रूकने पर रोक लगा दी है।

उत्तराखंड में टूरिस्ट ट्रेकिंग के समय पहाड़ों पर रात के समय रुकते थे। यह फैसला ना केवल एडवेंचर टूरिज्म के शौकीन लोगों के लिए बड़ा झटका है बल्कि उत्तराखंड सरकार को भी इससे बड़ा नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि अक्सर टूरिस्ट्स ट्रेकिंग के टाइम पर पहाड़ों पर रुक जाते थे।

uttarakhand tourism night stay ban

उत्तराखंड हाईकोर्ट का फैसला

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के पहाड़ी इलाकों में बने सभी तरह के स्थायी स्ट्रक्चर को तीन महीने में हटाने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने ऊंचाई पर बने मैदानों में रूकने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद अब पर्यटक लंबी ट्रेकिंग नहीं कर पाएंगे।

उत्तराखंड में कई ट्रेक इतने लंबे हैं कि इन्हें एक दिन में ही पूरा नहीं किया जा सकता है। अगर ऐसे में रात में पहाड़ों पर रुकने पर प्रतिबंध लग गया तो हो सकता है हर साल ट्रेकिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचने वाले टूरिस्ट्स कम हो जाए। उत्तराखंड में कई फेमस ट्रेकिंग रूट हैं जहां पर्यटकों की ज्यादा भीड़ होती है जैसे वैली ऑफ फ्लॉवर (6-7 दिन), पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक (10 दिन), चोपटा चन्द्रशिला ट्रेक (6 दिन)।

uttarakhand tourism night stay ban

लाखों लोगों के रोजगार पर असर

हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े करीब एक लाख लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है जो एडवेंचर टूरिज्म से रोजगार कमाते थे। कुली, खच्चर चलाने वाले, हेल्पर और रात में खाना बनाने वाले ऐसे कई लोग हैं जिनका रोजगार एडवेंचर टूरिज्म से जुड़ा है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP