बजट हनीमून प्लान करते समय इन बातों को ना करें नजरअंदाज

हनीमून किसी भी कपल के जीवन का सबसे खूबसूरत दौर होता है, जब वे दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए आपसी समझ को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। बजट फ्रेंडली हनीमून प्लान करते हुए आप कुछ आसान टिप्स पर फोकस करें।

tips to plan budget honeymoon pic

शादी के बाद हनीमून को लेकर कपल के बीच एक अलग क्रेज होता है। यह वह समय होता है, जब कपल अकेले होते हैं और अपनी जिन्दगी के कुछ बेहतरीन पलों को बिताते हैं। यह देखने में आता है कि जब लोग हनीमून पर जाते हैं तो उनका पूरा बजट हिल जाता है। दरअसल, शादी में पहले ही उनका काफी खर्चा हो चुका होता है। ऐसे में कपल की यही इच्छा होती है कि वे अपने हनीमून में काफी एन्जॉय भी करें। साथ ही साथ, उनकी पॉकेट पर भी अतिरिक्त जोर ना पड़े।

यही कारण है कि अधिकतर कपल्स बजट फ्रेंडली हनीमून को प्राथमिकता देते हैं। यह सच है कि बजट फ्रेंडली हनीमून प्लान करना मुश्किल नहीं है। बस आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको बजट फ्रेंडली हनीमून प्लान करने में मदद करेंगे-

Romantic budget honeymoon

सेट करें बजट

जब बात बजट फ्रेंडली हनीमून की हो रही है तो सबसे पहला व जरूरी स्टेप है कि आप बजट सेट करें। हमेशा आप एक रियलिस्टिक बजट ही सेट करें। आगे की प्लानिंग आपके द्वारा तय किए गए बजट पर ही निर्भर करेगी। बजट सेट करते हुए आप ट्रेवल से लेकर स्टे, फूड व एक्टिविटीज आदि का खास ख्याल रखें। इसके अलावा, कुछ हिस्सा आप अप्रत्याशित खर्चों के लिए भी रखें।

सोच-समझकर चुनें डेस्टिनेशन

अगर आप एक बजट फ्रेंडली हनीमून प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में आपको डेस्टिनेशन भी बेहद सोच-समझकर प्लान करना चाहिए। कोशिश करें कि आप अपनी हनीमून देश के भीतर ही प्लान करें। कोशिश करें कि आप पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन पर जाने की जगह उन कम पॉपुलर जगहों पर जाएं, जो समान अनुभव प्रदान करते हैं। इससे यकीनन आपको काफी कम खर्च करना पड़ेगा। इसके अलावा, जहां तक संभव हो, आप ऑफ-सीज़न के दौरान हनीमून पर जाने की योजना बनाएं। इससे आपको ट्रेवल से लेकर स्टे व एक्टिविटीज आदि सभी चीजो में कम खर्च करना पड़ेगा।

Honeymoon on a budget

पहले ही कर लें बुक

चूंकि आपको अपनी शादी की डेट पहले से ही पता है तो ऐसे में आपको हनीमून की प्लानिंग भी जल्द ही कर लेनी चाहिए। जब आप पहले से ही बुकिंग करते हैं तो ऐसे में आप कुछ अच्छी डील का लाभ उठा सकते हैं। इस तरह आप कम खर्च में एक अच्छा हनीमून ट्रिप प्लान कर पाते हैं। इतना ही नहीं, कुछ ट्रैवल एजेंसियां बजट फ्रेंडली हनीमून पैकेज भी ऑफ़र करती हैं। अगर आप चाहें तो इन हनीमून पैकेज का लाभ भी उठा सकते हैं।

स्मार्टली मील करें प्लान

अक्सर हम इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन हनीमून टूर में हर दिन तीनों टाइम बाहर होटल में खाना खाने में काफी सारे पैसे यूं ही खर्च हो जाते हैं। अगर आप हनीमून पर ऑथेटिंग फूड को टेस्ट करना चाहते हैं और साथ ही साथ बजट का भी ख्याल रखना चाहते हैं तो ऐसे में लोकल रेस्त्रां या फिर स्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स के यहां भोजन करें। साथ ही, कुछ स्नैक्स अपने साथ जरूर पैक करें। अक्सर टूरिस्ट स्पॉट पर स्नैक्स भी काफी महंगे मिलते हैं, जो आपका पूरा बजट बिगाड़ देते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP