अक्सर देखा जाता है कि लोग ट्रैवल पैकेज के जरिए घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। हनीमून ट्रिप और परिवार के साथ ट्रिप प्लान करते समय अक्सर लोग ट्रैवल पैकेज का ही चुनाव करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रैवल से जुड़ी सभी तैयारियां इस पैकेज में शामिल होती है।
इसमें ट्रेन या फ्लाइट की टिकट से लेकर, घूमना-फिरना और रहने की सभी तैयारियां ट्रैवल एजेंट द्वारा की जाती है। इसमें ट्रैवलर को बस घूमना होता है, उन्हें रहने-खाने की चिंता करने की जरूरत नहीं होती। पैकेज में आपको शहर की फेमस जगह पर घुमाने की जिम्मा भी ट्रैवल एजेंट का ही होता है। लेकिन कई बार लोग पैकेज बुक करते समय गलती कर देते हैं। वह पैकेज में दी जाने वाली सुविधाओं पर ध्यान नहीं देते। जिससे उन्हें ज्यादा खर्चा करना पड़ता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रैवल एजेंट द्वारा भी पैकेज में इस तरह से चीजें बताई गई होती है, जिससे यात्री भ्रमित हो जाए और पैकेज बुक कर लें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़े कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप पैकेज के जरिए होने वाली ठगी से बचेंगे।
ध्यान रखें ये बातें
1- पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है- अगर आप पैकेज के जरिए घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले सुविआओं पर ध्यान दें। इसमें आप ध्यान से पढ़ें कि किन चीजों के लिए अलग से भुगतान करना होगा। साथ ही, कौन सी चीजें पैकेज के अंदर शामिल है।
इसके सिवा आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जहां आप घूमने जा रहे हैं, क्यां वहां के फेमस प्लेस घूमने का मौका आपको इस पैकेज के जरिए मिल रहा है।(ग्रुप टूर पर जाते समय इन बातों का रखें ध्यान)
2- पैकेज में देखें कि कौन से पर्यटक स्थल दिखाए जाएंगे और क्या उस स्थान का प्रवेश शुल्क अलग से देना होगा या फिर यह पैकेज में शामिल है। दरअसल, कई ऐसी जगहें होती है जिसकी एंट्री फीस अलग से देना पड़ता है। यदि पैकेज में हवाई यात्रा शामिल है, तो जांच लें कि उड़ान सीधी है या कनेक्टिंग।
इसे भी पढ़ें:विंटर ट्रैवलिंग के दौरान नहीं करनी चाहिए ये गलतियां
3- फ्लाइट टिकट 'ई-टिकट' के रूप में होता है। अक्सर ट्रैवल एजेंट टिकट को लेकर फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं। पर्यटकों को धोखा देने के लिए वह पुरानी टिकट की तारीख बदल देते हैं।
इसलिए, 'ई-टिकट' प्राप्त करने के बाद पर्यटकों को खुद वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट एक बार चेक कर लेना चाहिए। इससे उन्हें पता चलेगा कि उनका टिकट वास्तव में उस पर मौजूद पीएनआर नंबर की मदद से बुक किया गया है या नहीं।(ट्रिप के बाद ऐसे करें बैग को अनपैक)
यह भी पढ़ें: दिव्यांग यात्रियों को फ्लाइट में मिलती हैं ये खास सुविधाएं
4- बुकिंग करते समय किसी मान्यता प्राप्त ट्रैवल कंपनी से ही अपनी यात्रा बुक करें। आपको ऑनलाइन ऐसे कई विज्ञापन मिलेंगे जो सस्ते में आपको ट्रैवल करवा रहे हैं। इसलिए इसकी पूरी तरह से जांच करने के बाद ही बुकिंग करें। इसके लिए आपको ट्रैवल कंपनी से जुड़ी हर जानकारी पहले ही पढ़ लेनी चाहिए। अगर यह फ्रॉड होगा, तो आपको ऑनलाइन इसके बारे में कुछ जानकारी जरूर मिलेगी।
5- अगर कोई ट्रैवल कंपनी यात्रा को रद्द करने और भुगतान की गई राशि को वापस करने से मना करती हैं, तो आप ग्राहक उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों