herzindagi
Tips for single parent travel with kid

सिंगल पेरेंट्स बच्‍चों के साथ सफर के दौरान जरूर ध्‍यान रखें ये बातें

आज हम बात करेंगे कि आखिर कैसे आप बेफिक्र होकर बच्चे को लेकर ट्रेन में सफर कर सकते हैं, ट्रेन में बच्चे को लेकर पहले सफर के दौरान आपको किन-किन चीजों को साथ में लेकर जाना चाहिए।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-27, 18:35 IST

सिंगल पेरेंटिंग भले ही ट्रेंड में है मगर यह आसान नहीं। खासतौर पर जब आप सिंगल पेरेंट होते हैं और आपको अपने बच्‍चे के साथ ट्रिप पर जाना होता है, तो कई ईशूज का सामना करना पड़ता है। वैसे यह मुश्किल काम नहीं है। मगर, आप अगर सिंगल मॉम हैं और अपने बच्‍चे के साथ ट्रिप पर जाना चाहती हैं तो आपको कुछ बातों ध्‍यान जरूर रखना चाहिए। 

Tips for single parent travel with kid

डॉक्‍युमेंट्स 

अगर आप सिंगल मदर और अपने बच्‍चे के साथ ट्रैवल करने जा रही हैं तो आपको अपने साथ कुछ खास डॉक्‍युमेंट्स जरूर रखने चाहिए। जैसे, अगर आपने बच्‍चे को अडॉप्‍ट किया है तो उसका सर्टीफिकेट, या फिर बच्‍चा आपका है तो बच्‍चे का बर्थ सर्टीफिकेट। इसके साथ ही बच्‍चे का कोई इलाज चल रहा है तो डॉक्‍टर के जरूर प्रिस्क्रिप्‍शंस आदि रखना आपके जरूरी हो जाता है। इसके साथ बच्‍चे और अपना पहचान पत्र जरूर रखें। इन डॉक्‍युमेंट्स की फोटो कॉपी भी अपने साथ रखें। 

Read More: जा रही हैं सोलो ट्रिप पर तो एक बार देख लें ये वीडियो

पैकिंग 

जाहिर कि आप सिंगल पेरेंट हैं तो बच्‍चे की पूरी जिम्‍मेदारी आपकी है। ऐसे में ट्रैवल करते वक्‍त बच्‍चे का हर वो जरूरी सामान रखें जिसकी जरूरत आपको ट्रैवलिंग के दौरान पड़ सकती है। ध्‍यान रखें कि ट्रैवल के दौरान आपको अपना और बच्‍चे दोनों का ध्‍यान रखना है। इसलिए ट्रैवल लगेज का हल्‍का ही रखें। अगर आप ज्‍यादा सामान पैक कर लेंगी तो बच्‍चे के साथ उसे कैरी करना मुश्किल होगा। इसलिए कोशिश करें कि जरूरत भर का ही सामन अपने साथ लें। इसके अलावा बच्‍चा छोटा है तो अपने साथ पोर्टेबल प्रैम जरूर लें। इससे आपको यह आराम रहेगा कि बच्‍चे को आप कुछ देर के लिए प्रैम में बैठा कर रिलैक्‍स हो कर घूम सकती हैं। 

Read More: ट्रिप पर होगी असानी अगर चुनेंगी सही ट्रैवल बैग्‍स

Tips for single parent travel with kid

किड-फ्रेंडली होटल 

अगर आप किसी ऐसे शहर में जा रही हैं जहां आपको होटल में स्‍टे करना पड़ सकता है तो होटल चुनते वक्‍त कुछ बातों का ध्‍यान रखें। देख लें कि वह किड फ्रेंडली हो। होटल में बच्‍चे की जरूरी का सामान उपलब्‍ध हो साथ ही किसी मेडिकल इमरजेंसी में होटल तुरंत गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचा सके। इतना ही नहीं बच्‍चे के लिए होटल में प्‍ले जोन या गार्डन भी होना चाहिए ताकि आप अपने बच्‍चे को वहां ले जा कर कुछ देर बहला सकें। 

 

डिस्‍काउंट्स 

कई होटल्‍स सिंगल मॉम्‍स को स्‍पेशल डिस्‍काउंट देते हैं। अगर आप होटल बुक कर रहीं हैं तो एक बार इस चीज को चेक कर लें कि होटल में आपके लिए कुछ स्‍पेशल डिस्‍काउंट है या नहीं। हो सकता है कि आपके बताने पर होटल आपको यह डिस्‍काउंट दे। इसलिए बुकिंग के दौरान यह बात मेनशन कर दीजिए। 

Tips for single parent travel with kid

कॉन्‍फीडेंस 

हो सकता है कि सिंगल पेरेंटिंग के दौरान आपको कई बार अकेलापन महसूस होता हो मगर ध्‍यान रखिएगा कि आप ट्रैवल के दौरान आप कॉन्‍फीडेंट हों। क्‍योंकि अगर आप घबरा गईं तो ट्रिप तो खराब होगी ही साथ ही बच्‍चे को संभालना भी मुश्किल हो जाएगा। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।