सिंगल पेरेंटिंग भले ही ट्रेंड में है मगर यह आसान नहीं। खासतौर पर जब आप सिंगल पेरेंट होते हैं और आपको अपने बच्चे के साथ ट्रिप पर जाना होता है, तो कई ईशूज का सामना करना पड़ता है। वैसे यह मुश्किल काम नहीं है। मगर, आप अगर सिंगल मॉम हैं और अपने बच्चे के साथ ट्रिप पर जाना चाहती हैं तो आपको कुछ बातों ध्यान जरूर रखना चाहिए।
अगर आप सिंगल मदर और अपने बच्चे के साथ ट्रैवल करने जा रही हैं तो आपको अपने साथ कुछ खास डॉक्युमेंट्स जरूर रखने चाहिए। जैसे, अगर आपने बच्चे को अडॉप्ट किया है तो उसका सर्टीफिकेट, या फिर बच्चा आपका है तो बच्चे का बर्थ सर्टीफिकेट। इसके साथ ही बच्चे का कोई इलाज चल रहा है तो डॉक्टर के जरूर प्रिस्क्रिप्शंस आदि रखना आपके जरूरी हो जाता है। इसके साथ बच्चे और अपना पहचान पत्र जरूर रखें। इन डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी भी अपने साथ रखें।
Read More: जा रही हैं सोलो ट्रिप पर तो एक बार देख लें ये वीडियो
जाहिर कि आप सिंगल पेरेंट हैं तो बच्चे की पूरी जिम्मेदारी आपकी है। ऐसे में ट्रैवल करते वक्त बच्चे का हर वो जरूरी सामान रखें जिसकी जरूरत आपको ट्रैवलिंग के दौरान पड़ सकती है। ध्यान रखें कि ट्रैवल के दौरान आपको अपना और बच्चे दोनों का ध्यान रखना है। इसलिए ट्रैवल लगेज का हल्का ही रखें। अगर आप ज्यादा सामान पैक कर लेंगी तो बच्चे के साथ उसे कैरी करना मुश्किल होगा। इसलिए कोशिश करें कि जरूरत भर का ही सामन अपने साथ लें। इसके अलावा बच्चा छोटा है तो अपने साथ पोर्टेबल प्रैम जरूर लें। इससे आपको यह आराम रहेगा कि बच्चे को आप कुछ देर के लिए प्रैम में बैठा कर रिलैक्स हो कर घूम सकती हैं।
Read More: ट्रिप पर होगी असानी अगर चुनेंगी सही ट्रैवल बैग्स
अगर आप किसी ऐसे शहर में जा रही हैं जहां आपको होटल में स्टे करना पड़ सकता है तो होटल चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें। देख लें कि वह किड फ्रेंडली हो। होटल में बच्चे की जरूरी का सामान उपलब्ध हो साथ ही किसी मेडिकल इमरजेंसी में होटल तुरंत गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचा सके। इतना ही नहीं बच्चे के लिए होटल में प्ले जोन या गार्डन भी होना चाहिए ताकि आप अपने बच्चे को वहां ले जा कर कुछ देर बहला सकें।
कई होटल्स सिंगल मॉम्स को स्पेशल डिस्काउंट देते हैं। अगर आप होटल बुक कर रहीं हैं तो एक बार इस चीज को चेक कर लें कि होटल में आपके लिए कुछ स्पेशल डिस्काउंट है या नहीं। हो सकता है कि आपके बताने पर होटल आपको यह डिस्काउंट दे। इसलिए बुकिंग के दौरान यह बात मेनशन कर दीजिए।
हो सकता है कि सिंगल पेरेंटिंग के दौरान आपको कई बार अकेलापन महसूस होता हो मगर ध्यान रखिएगा कि आप ट्रैवल के दौरान आप कॉन्फीडेंट हों। क्योंकि अगर आप घबरा गईं तो ट्रिप तो खराब होगी ही साथ ही बच्चे को संभालना भी मुश्किल हो जाएगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।