थाईलैंड की कैपिटल बैंकॉक को लोग ज्यादातर लड़कों की मस्ती करने की जगह मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। बैंकॉक में लड़कियां भी मस्ती कर सकती हैं। बैंकॉक वर्ल्ड के उन टूरिस्ट प्लेस्स में से एक है जो अपने रोमांचक जीवन, नाइटलाइफ, मनोरंजन, कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है।
बैंकॉक चारो ओर से कई खूबसूरत बीचेस से घिरा हुआ है। बजट में बैंकॉक घूमा जा सकता है। Koh Samet, Koh Chang, Koh Mat और कई शानदार बीच आपको गोवा की कीमतों पर वो अहसास कराएंगे कि आप हर बार यहां आना चाहेंगी।
बैंकॉक में शानदार बीचेस के अलावा आप लग्जरी होटल्स के भी मजे ले सक्ती हैं। इंडिया से लेकर दुनिया के किसी भी बड़े शहर में अगर कोई 5 स्टाऔर लग्जररी फील करना चाहता है तो उसे लाखों रुपए खर्च करने होंगे लेकिन बैंकॉक में मैनीक्योकर, स्पाट आदि कई सर्विसेज के साथ 5 स्टाेर होटल्सप की लग्जंरी आपको अपने बजट में मिल जाएगी। यानि कि अगर आप अपनी छुटि्टयां लग्जररी स्टाईइल में स्पेंड करना चाहती हैं तो बैंकॉक से अच्छीे जगह कोई और नहीं होगी।
बैंकॉक घूमने जाने वालों के लिए यहां का ट्रेडिशनल थाई मसाज सबसे बड़ा अट्रैक्श न है। यहां की थाई मसाज आपकी बॉडी को ऐसा रिलैक्स फील कराएगी कि आपको छुटि्टयों से लौटकर बिल्कुशल भी थकान महसूस नहीं होगी। मूवी देखने के शौकीनों के लिए बैंकॉक में आपको मिलेंगे शानदार 4डी मूवी थियेटर। आप थाई मसाज के साथ-साथ यहां 4डी मूवी को भी एंजॉय कर सकती हैं।
बैंकॉक की नाइट लाइफ तो कहने ही क्याे हैं। यहां की Khao San Road पर एक से बढ़कर एक नाइट क्ल ब, बार, और रेस्टो रेंट्स मौजूद हैं। यहां के भव्यय रूफटॉप स्काRई बार में आप मजे से अपने ड्रिंक का मजा ले सकती हैं। यहां की रौनक देखकर पार्टी लवर्स का यहां से वापस जाने का मन ही नहीं होगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।