herzindagi
summer vacation irctc tour packages under 50000

Summer Vacation के लिए 50 हजार के अंदर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो IRCTC के ये टूर पैकेज हैं बेस्ट

बच्चों को समर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार है। यह समय उनके लिए खास होता है क्योंकि उन्हें साल भर की पढ़ाई के बाद लगभग एक महीने की लंबी छुट्टियां मिलती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-09, 14:17 IST

गर्मी की छुट्टियों में कहां घूमा जाए? हर साल लोगों के मन में यह सवाल आता है। क्योंकि बच्चे गर्मी की छुट्टियों में कहीं दूर घूमने जाने की जिद करते हैं। बच्चों के स्कूलों में समर वेकेशन का शेड्यूल आते ही परिवार वाले छुट्टियों की प्लानिंग में लग जाते हैं। लेकिन कई लोग ट्रिप की प्लानिंग समर वेकेशन शुरू होने से पहले ही कर लेते हैं। क्योंकि, इस दौरान हर कोई अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाता है। ऐसे में ट्रेन टिकट और टूरिस्ट प्लेसिस पर होटल मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए ऐसे लोगों के लिए हम खास टूर पैकेज की लिस्ट लेकर आए हैं। इन टूर पैकेज के बुकिंग आप अभी से कर सकते हैं। समर वेकेशन के इन पैकेज को बुक करने के बाद आपको ट्रेन टिकट या होटल बुकिंग की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, सभी तैयारियां टूर पैकेज में की जाएगी।

बच्चों के साथ जाएं तिरुपति बालाजी के दर्शन करने

summer vacation irctc tour packages under 50000s

  • इस पैकेज में आपको तिरुपति और कोल्हापुर घूमने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज की शुरुआत कल्याण/लोकमान्य तिलक (टी), मुंबई, पुणे, सोलापुर और ठाणे से हो रही है।
  • इसके लिए यात्रा की शुरुआत हर बुधवार को होती है।
  • पैकेज का नाम TIRUPATI WITH KOLHAPUR MAHALAXMI है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15575 है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 15175 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 13875 रुपये है।
  • इस हिसाब से इस पैकेज से यात्रा करने पर पैकेज फीस लगभग 50000 तक पहुंच जाएगा।

इसे भी पढ़ें-वंदे भारत ट्रेन और CC कोच में क्या है अंतर, जानें

हिमाचल प्रदेश टूर पैकेज

summer vacation irctc tour packages under 50000ss

  • इस पैकेज में आपको अमृतसर, धर्मशाला, कांगड़ा और कटरा घूमने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज की शुरुआत पठानकोट से हो रही है।
  • पैकेज के लिए आप हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज का नाम EXPLORE TEMPLES OF HIMACHAL WITH AMRITSAR EX PATHANKOT है।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 27255 है।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 14805 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढ़ें-ट्रेन में के 3E और 3AC कोच में क्या होता है अंतर, टिकट बुक करने से पहले जान लें पूरी जानकारी

राजस्थान टूर पैकेज

summer vacation irctc tour packageds under 50000

  • इस पैकेज में आपको अजमेर, जयपुर, जोधपुर, पुष्कर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज की शुरुआत जयपुर से हो रही है।
  • पैकेज के लिए आप हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज का नाम JAIPUR-AJMER-PUSHKAR-UDAIPUR-JODHPUR-JAIPUR है।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 17,250 है।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 16,445 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
IRCTC के टूर पैकेज में होटल अलग से बुक करना होता है या नहीं?
IRCTC के टूर पैकेज को बुक करने के बाद होटल अलग से बुक करने की जरूरत नहीं होती। पैकेज फीस में होटल का खर्च शामिल होता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।