लंबा और थकावट भरा सिक्किम का सफर हो गया आसान, शुरू हो गया पहला हवाई अड्डा

अगर आप सिक्किम आना चाहती हैं तो कुछ जरूरी बातें पहले ही जान लें। इन बातों को जाने बगैर यहां पर न आएं। 

sikkim is a mini Nepal of india many things to explore

देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम में हाली ही में पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही हिन्‍दुस्‍तान में एयरपोर्ट की संख्‍या 100 हो गई है। वैसे यह अजीब बात ही है कि भारत का एक राजय होने के बावजूद आज तक सिक्किम में एक भी एअरपोर्ट नहीं था। यहां आने के लिए कई रास्‍ते हैं और हर जगह से ट्रेन या फिर बस के माध्‍यम से आया जाता रहा है। मगर अब सिक्किम जैसे खूबसूर राज्‍य को घूमने के लिए लोगों को लंबा और थकावट भरा सफर तय करने की जरूरत नहीं होगी। वैसे सिक्किम में केवल यही अजीब बात नहीं है। यहां पर और भी कई अजीब और अनोखी चीजें और नियम हैं, अगर आप सिक्किम आना चाहती हैं तो इन बातों को जाने बगैर यहां पर न आएं।

sikkim is a mini Nepal of india many things to explore

कब आएं सिक्किम

सिक्किम में हर साल मार्च से लेकर मई माह के बीच अंतर्राष्ट्रीय पुष्प महोत्सव का आयोजन होता है। वैसे तो यह छोटा राज्‍य है मगर इस राज्‍य में 600 से भी ज्‍यादा तरह के फूल मिलते हैं। वहीं 240 प्रकार के पेड़ और पौधे भी यहां पाए जाते हैं। आप यहां आएं तो इस बात पर जरूर गौर करें क्‍यों इन सभी प्राकृतिक चीजों से ही सिक्किम इतना खूबसूरत बना है।

sikkim is a mini Nepal of india many things to explore

साफ सफाई

अगर किसी को साफ-सफाई का पाठ पढ़ना हो तो एक बार उसे सिक्किम आ जाना चाहिए। सिक्किम प्राकृतिक रूप से तो सुंदर है ही मगर यहां के लोग अपने राज्‍य को साफ सुथरा रखने का पूरा ध्‍यान रखते हैं। अगर, यहां आपको कूड़ा फैलाते हुए पकड़ लिया गया तो आप पर भारी जुरमाना लगाया जा सकता है। सिक्किम को सन 2010-11 में सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड मिल चुका है।

यहां रहते हैं नेपाली

वैसे तो नेपाल एक दूसरा देश है, मगर सिक्किम से इसी सीमा सटी हुई है और इसलिए यहां पर भारतीय कम और नेपाली ज्‍यादा रहते हैं। आपको यह जानकर यकीन नहीं होगा कि यहां पर नेपालियों के लिए कई सरकारी सुविधाएं भी हैं। यहां पर नेपालियों को एजुकेशन और दूसरी जगहों पर रिजरवेशन भी मिलता है और यहां पर नेपाली व्‍यापार भी करते हैं।

sikkim is a mini Nepal of india many things to explore

पशु जीवन

सिक्किम पक्षियों के लिए स्वर्ग की तरह है। सिक्किम में पक्षियों की 552 प्रजातियां मिलती हैं, और कीट-पतंगों की 690 प्रजातियां। वहीं हिमालयन गिद्ध की यहां अपनी अनोखी पहचान है। यह केवल आपको यहीं देखने को मिलेंगे। यहां आपको याक के दूध की चाय भी पीने को मिल जाएगी।

मंदिर मठ

सिक्किम में यूं तो हजारों-लाखों मंदिर-मठ हैं। पर इंसान की पूजा यहां सिर्फ बाबा हरभजन की होती है। बाबा हरभजन को नाथुला के हीरो के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगातर चीनियों को रोके रखा और काफी सैनिकों की जान बचाई। सिक्किम भारता का एकमात्र राज्य है, जहां मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों की देखरेख एक अलग ही मंत्रालय करती है। लगभग 200 धार्मिक स्थलों के रखरखाव का जिम्मा इसी मंत्रालय पर है।

हॉट वॉटर स्प्रिंग

सिक्किम में गर्म पानी के स्रोतों की बहुतायत है। जिसमें आप नहाकर खुद को तरोताजा कर सकते हैं। आपको बता दें सिक्किम में हमेशा ठिठुरने वाली सर्दी रहती हैं। ऐसे में हॉट वॉटर स्प्रिंग में नहा कर शरीर को गरमाहट दी जा सकी है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP