Ranchi to Kolkata: कब से शुरू हो रहा है रांची से कोलकाता टूर पैकेज, जानें बजट से लेकर सब कुछ

रांची से कोलकाता के टूर पैकेज के लिए टिकट आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। वेबसाइट से पैकेज बुकिंग का प्रोसेस आसान है। आप सुविधाओं को ध्यान से पढ़ने के बाद पेमेंट करें।
ranchi to kolkata irctc tour package budget and all details

रांची वाले अप्रैल या मई के महीने में कोलकाता घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उनके लिए भारतीय रेलवे अच्छा ऑफर लेकर आया है। इस पैकेज में आपको कोलकाता की फेमस जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा, साथ ही कोलकाता के अच्छे होटल में स्टे का भी ऑप्शन मिल रहा है। इसमें आपको परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का भी पैकेज मिल रहा है। इसलिए, आपको यात्रा के लिए किसी तरह की प्लानिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रांची से कोलकाता के लिए शुरू हो रहे इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

रांची से कोलकाता टूर पैकेज (Ranchi to Kolkata Trip Plan

ranchi to kolkata irctc tour package budget and all detailss

  • इस पैकेज की शुरुआत रांची से 25 अप्रैल को शुरू हो रही है।
  • पैकेज शुरू होने के बाद वीकेंड पर इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम ROYAL SUNDARBAN WITH CITY OF JOY RAIL PACKAGE है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

पैकेज फीस

ranchi to kolkata irctc tour package budget and all detailssdd

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • वंदे भारत एक्सप्रेस में सीसी क्लास में कन्फर्म ट्रेन टिकट के यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • कोलकाता और सुंदरबन में यात्रा के दौरान होटल और रिसॉर्ट में रहने का मौका।
  • कोलकाता की फेमस जगहों पर घूमने का मौका।
  • कोलकाता में होटल में नाश्ता और रात का खाना मिलेगा। लेकिन लंच के लिए आपको अलग से खर्च करने होंगे।
  • गोडाखाली से सुंदरबन और वापसी के लिए नाव से सैर।
  • सुंदरबन में 1 दिन नाश्ता, 2 दिन दोपहर का भोजन, 1 दिन शाम का नाश्ता और दिन 1 रात का खाना।
  • सुंदरबन में एक दन ट्राइबल डांस शो।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP