herzindagi
monsoon travel bag packing important tips

मानसून में जा रही हों ट्रिप पर तो ध्‍यान से करें बैग पैक

मानसून का मौसम में अगर आप कहीं बाहर घूमने का प्‍लान कर रही हैं तो कुछ जरूरी चीजें, जो बारिश से आपको बचाने में हेल्‍प करेंगी उन्‍हें जरूर रखें। चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको बारिश के मौसम अपने ट्रेवल बैग में क्‍या-क्‍या रखना चाहिए। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-18, 23:12 IST

मानसून का मौसम आ गया है। इस मौसम में बारिश की रिम-झिम फुहारों में मन मस्‍ती करने का होता है। कई लोग इस मौसम का मजा लेने के लिए ट्रिप भी प्‍लान कर लेते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं और इस मानसून सीजन आप ट्रिप प्‍लान करने की सोच रही हैं तो। ट्रिप में जाने से पहले अपना बैग बेहद सावधानी के साथ पैक करें, क्‍योंकि इस मौसम में होने वाली बारिश में मजा तो बहुत आता है मगर सेहत के लिए यह खराब भी साबित हो सकती है। इसलिए इस मौसम में अगर आप कहीं बाहर घूमने का प्‍लान कर रही हैं तो कुछ जरूरी चीजें, जो बारिश से आपको बचाने में हेल्‍प करेंगी उन्‍हें जरूर रखें। चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको बारिश के मौसम अपने ट्रेवल बैग में क्‍या-क्‍या रखना चाहिए। 

monsoon travel bag packing important tips

छाता 

बारिश के मौसम में आपको बेशक भीगना बहुत अच्‍छा लगता होगा मगर आप बार-बार बारिश के पानी में भीगेंगी तो यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। खासतौर पर ट्रैवल करते वक्‍त आपको कोशिश करनी चाहिए आप खुद को बारिश के पानी में भीगने से बचाएं क्‍योंकि इससे आपकी तबियत खराब हो सकती है। इसलिए जब आप पैकिंग करें तो एक छाता अपने बैग में जरूर रख लें अगर आप अपनी फैमिली के साथ ट्रैवल कर रही हैं तो आप को जितने लोग उतने छाते रखने चाहिए या फिर आप रेनकोट्स भी रख सकती हैं। 

प्‍लस्टिक मोबाइल कवर 

मोबाइल तो सभी के पास होता है और ट्रैवलिंग के दौरान इसका सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल होता है। मगर बारिश के मौसम में आप ट्रिप प्‍लान कर रही हैं तो आपको अपने मोबाइल का खास ख्‍याल रखना होगा क्‍योंकि बारिश के मौसम में मोबाइल अगर पानी में भीग जाए तो उसमें मॉइस्‍चर आ सकता है या फिर वह खराब भी हो सकता है। इसलिए जब आप पैकिंग कर रही हों तो आपको अपने मोबाइल के लिए प्‍लास्टिक कवर भी रख लेना चाहिए। ट्रिप के दौरान जब भी आपको बारिश का सामना करना पड़े तो इस कवर से अपने मोबाइल को ढक लें। आपका मोबाइील भी सुरक्षित रहेगा और आपको जब भी सेल्‍फी लेने का मन होगा आप ले सकेंगे। 

monsoon travel bag packing important tips

वॉटरप्रूफ शूज 

बारिश के मौसम में भूल से भी ट्रैवल के दौरान हाईहील्‍स या फिर कपड़े के शू न पहने। इससे आप पूरे टाइम अनकाम्‍फर्टेबल फील करेंगी। इसलिए बारिश के मौसम में ट्रैवल के दौरान हमेशा वॉटरप्रूफ शूज पहने। यह शूज भले ही उपर से भीग जाएं मगर अंदर से यह सूखे बने रहेंगे और इससे आपको चलने-फिरने में दिक्‍कत महसूस नहीं होगी। 

 

शू फ्रेशनर 

बारिश के मौसम में बार-बार जब जूते पानी में भीगते हैं तो उनमें से एक अलग तरह की महक आने लगती है। यह महक आपको तो परेशान करती ही है साथ ही आपके साथ वालों को भी परेशान करती हैं। इसलिए बेस्‍ट है कि आप पैकिंग के वक्‍त शू फ्रेशनर के दो पेयर भी रख लें। इससे ट्रैवल के दौरान आप जब भी जूते उतारें तब शू फ्रेशनर उसके अंदर डाल लें। इससे आपके जूतों से कभी भी बदबू नहीं आएगी। 

monsoon travel bag packing important tips

एंटीबायोटिक 

यह सीजन कई तरह के संक्रमण साथ लेकर आता है। इसलिए आप अपने ट्रेवल पैक में एक छोटा सा फर्स्‍ट एड बॉक्‍स जरूर रखें और अगर आप पूरा बॉक्‍स नहीं भी रखना चाहती तो एंटीबायोटिक जरूर रख लें। यात्रा के दौरान आपको जरा भी महसूस हो रहा हो कि आपकी त्‍वचा में कोई भी संक्रमण हो रहा है तो आपको तुरंत ही एंटीबायोटिक का प्रयोग करना चहिए। 

मॉस्किटो रीपलेंट 

डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और वायरल बुखार जैसी बीमारियां इसी सीजन में होती हैं और इन सबका कारण मच्‍छर होते हैं। मच्‍छर के काटने से ये बीमारियां हो जाती हैं और अगर इनका उपचार न किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। मगर इन बीमारियों को होने ही न दिया जाए इसके लिए आपको अपने पास हमेशा मॉस्किटो रीपलेंट रखना चाहिए। खासतौर पर जब आप इस मौसम में कहीं बाहर घूमने जा रही हैं तो यह और भी जरूरी हो जाता है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।