
आज के समय में हर व्यक्ति इतना बिजी है कि वह खुद के लिए भी समय निकाल पाता है तो ऐसे में फैमिली को टाइम देना यकीनन काफी टफ टास्क हो जाता है। इसलिए, परिवार के साथ बॉन्ड को बेहतर बनाने और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए फैमिली ट्रिप प्लॉन करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। फैमिली ट्रिप पर आप अपने ऑफिस व काम की टेंशन छोड़कर अपना पूरा वक्त फैमिली के साथ बिता सकते हैं।
यही कारण है कि लोग साल में दो-तीन बार फैमिली ट्रिप जरूर प्लॉन करते हैं। हालांकि, जब आप फैमिली ट्रिप प्लॉन कर रहे हैं तो आप यह कभी भी नहीं चाहेंगे कि वह हर किसी के लिए मुसीबत बन जाए। अक्सर हम ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन कभी-कभी फैमिली ट्रिप प्लॉन करते समय हम कुछ छोटी- छोटी मिसटेक्स कर बैठते हैं, जिसकी वजह से ट्रिप का पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फैमिली ट्रिप के दौरान की जाने वाली कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अवॉयड करना चाहिए-

जब बात फैमिली ट्रिप पर जाने की हो, तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप बस उठकर यूं ही कहीं पर भी चल दें। आपको इसके लिए हमेशा प्री-प्लॉनिंग जरूर करनी चाहिए। अगर आप प्री-प्लॉनिंग को नजरअंदाज करते हैं तो इससे आपको व अन्य फैमिली मेंबर्स को परेशानी हो सकती है। मसलन, आपकी फैमिली ट्रिप कितने दिन की रखना चाहते हैं और किस डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं। वहां पर आने-जाने और ठहरने का खर्चा कितना होगा। इसके अलावा, उस डेस्टिनेशन पर सभी के एन्जॉयमेंट के लिए क्या-क्या चीजें मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: पहली बार माउंटेन बाइक राइड का लुत्फ उठाने जा रहे हैं, तो इन टिप्स को न करें इग्नोर
एक बार जब आप अपने डेस्टिनेशन से लेकर बजट तक को तय कर लेते हैं तो फिर आपको पहले से ही बुकिंग करवा लेनी चाहिए। जब आप पहले ही बुकिंग करवाते हैं तो आपको कुछ अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। इसके अलावा फैमिली ट्रिप पर जाते समय आपको बाद में परेशानी नहीं होती है। कोशिश करें कि आप जहां पर भी बुकिंग करवाएं, वहां की रिटर्न पॉलिसी के बारे में जरूर जान लें।

यह एक कॉमन मिसटेक है, जिसे अक्सर लोग फैमिली ट्रिप पर जाते समय करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि ट्रिप पर किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए वे जरूरत से ज्यादा सामान पैक कर लेते हैं। लेकिन ओवर पैकिंग आपकी ट्रिप को काफी बोझिल बना सकता है। बहुत अधिक सामान कैरी करके आप अपनी फैमिली ट्रिप को भी सही तरह से एन्जॉय नहीं कर पाते हैं। इसलिए, हमेशा फैमिली ट्रिप पर जाते समय केवल जरूरी चीजें ही पैक करें और पैकिंग करते समय परिवार के सभी सदस्यों की जरूरतों का ख्याल रखें।
यह भी पढ़ें: रेलवे द्वारा कौन सी वेटिंग टिकट को माना जाता है मान्य?
अक्सर यह देखने में आता है कि लोग पैसे बचाने के लिए बच्चों की अलग से टिकट बुक नहीं करवाते हैं। उन्हें लगता है कि बच्चे तो कहीं पर भी एडजस्ट हो जाएंगे। हालांकि, यह एक कॉमन मिसटेक है। दरअसल, जब आप फैमिली ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको हर किसी के कंफर्ट का ध्यान रखना चाहिए। अक्सर जब लोग अलग से बच्चे के लिए सीट बुक नहीं करवाते हैं तो ऐसे में पूरे रास्ते उन्हें और बच्चे दोनों को ही असुविधा होती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।