Mallikarjuna Jyotirlinga: महाशिवरात्रि पर आंध्र प्रदेश के ज्योतिर्लिंग का करें दर्शन, यात्रा की पूरी डिटेल जानें

Mallikarjuna Jyotirlinga: अगर आप भी आंध्र प्रदेश में स्थित भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं, तो महाशिवरात्रि पर दिल्ली से शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यात्रा की पूरी डिटेल जानें।
image

Mallikarjuna Jyotirlinga Andhra Pradesh Trip: भगवान शिव लगभग हर हिन्दू के लिए अराध्य देवता है। इसलिए जब भी देश में महाशिवरात्रि का दिन आता है, लाखों की संख्या में भक्त भगवान शिव के मंदिरों में पूजा-पाठ करने के लिए पहुंच जाते हैं।

इस साल पूरे देश में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों लोग भगवान शिव के पवित्र और प्रसिद्ध शिव मंदिर और ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में भक्तों की खूब भीड़ रहती हैं।

दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी महाशिरात्रि के दिन देश के हर कोने से शिव भक्त पहुंचने की कोशिश करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के लिए शानदार ट्रिप बताने जा रहे हैं।

दिल्ली से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (आंध्र प्रदेश) कैसे पहुंचें? (How To Reach Delhi To Mallikarjuna Jyotirlinga)

How To Reach Delhi To Mallikarjuna Jyotirlinga

दिल्ली से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंचा बहुत ही आसान है। इसे लिए आप हवाई मार्ग से लेकर ट्रेन के द्वारा पहुंच सकते हैं। हालांकि, ट्रेन से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंचना आसान और सस्ता माना जाता है।

हवाई मार्ग- दिल्ली से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जो आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में स्थित है, वहां पहुंचना बहुत ही आसान है। आपको बता दें कि इस ज्योतिर्लिंग के सबसे पास में बेगमपेट हवाई अड्डा (हैदराबाद) में है, जो करीब 230 किमी दूर है। बेगमपेट हवाई अड्डा से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से हैदराबाद का किराया 4-5 हजार रुपये के आसपास होता है। इसके बाद एयरपोर्ट से टैक्सी लेकर मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जाते हैं, तो उसका किराया करीब 2-3 हजार रुपये के आसपास हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंग का करें दर्शन, खर्च और यात्रा की पूरी डिटेल जानें

ट्रेन के द्वारा- दिल्ली से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग आप ट्रेन के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं। मंदिर के सबसे पास में मरकापुर रेलवे स्टेशन है, हालांकि, दिल्ली से मरकापुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं चलती है, इसलिए आप दिल्ली से कर्नूल के लिए ट्रेन संख्या 12650 पकड़ सकते हैं। कर्नूल रेलवे स्टेशन से मरकापुर के लिए लोकल ट्रेन चलती रहती है, जो करीब 180 किमी दूर है। दिल्ली से कर्नूल रेलवे स्टेशन का किराया करीब 1500-2000 हजार रुपये के आसपास हो सकता है।

श्रीशैलम में ठहरने की बेस्ट जगहें (Places To Stay In Srisailam)

Places To Stay In Srisailam

आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग सिर्फ दक्षिण का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का एक पवित्र और प्रसिद्ध तीर्थस्थल है, जहां दुनिया भर से शिव भक्त महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा-पाठ करने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए यहां आसानी से होटल, रिसॉर्ट और होमस्टे मिल जाते हैं, जहां भक्त स्टे कर सकें।

श्रीशैलम में आप होटल सूरज ग्रैंड, होटल श्रीशैलम नेस्ट, हिलटॉप मृगावानी, मल्लिकार्जुन सदन और श्री लक्ष्मी गणेश होटल आदि कई होटल्स में अपने लिए रूम बुक कर सकते हैं। इन होटल्स और रिसॉर्ट में करीब 1000 से लेकर 3000 हजार रुपये के आसपास में नॉन एसी से लेकर एसी वाले कमरे आसानी से मिल जाते हैं। कई होटल में खाने-पीने की सुविधा से लेकर वाई-वाई और गाड़ी पार्किंग की सुविधा भी मिल जाती है।

श्रीशैलम में खाने के लिए स्थानीय व्यंजन (Food To Eat In Srisailam)

Food To Eat In Srisailam

श्रीशैलम सिर्फ मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थल के लिए ही नहीं, बल्कि खान-पान के लिए भी जाना जाता है। श्रीशैलम में स्थानीय भोजन से लेकर इटालियन, चाइनीज आदि कई विदेशी फूड्स आसानी से मिल जाते हैं।

अगर आप श्रीशैलम में स्थानीय भोजन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आप हैदराबादी बिरयानी, पुनुगुलू, पूथरेकुलु, मछली की करी, टमाटर भाजी के अलावा अन्य साउथ इंडियन व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। श्रीशैलम में आप स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड्स का भी स्वाद चख सकते हैं। यहां आप 100-200 रुपये के बीच में पेट भरकर खाना खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:महाशिवरात्रि के दिन देश के किन मंदिरों में मिलती है सबसे ज्यादा भीड़, दर्शन से पहले जान लें

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places Near Mallikarjuna Jyotirlinga)

Best Places Near Mallikarjuna Jyotirlinga

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के आसपास में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप पातालगंगा से लेकर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व, श्रीशैलम बांध, हेमरेड्डी मल्लम्मा मंदिर और चेंचू लक्ष्मी ट्राइबल म्यूजियम जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के आसपास में मौजूद लोकल मार्केट में आप शॉपिंग भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@iam_pawan,kerala-tourism-blog

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP