herzindagi
kanyakumari to tirupati tour packages under 30000 budget know full facility

30 हजार में कन्याकुमारी-तिरुपति टूर पैकेज, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सफर के साथ होटल-खाना और घूमने के लिए गाड़ी भी मिलेगी

पैकेज में घूमने के लिए मिल रही गाड़ी केवल जगह-जगह पर घुमाएगी ही नहीं, बल्कि इसमें आपको स्टेशन से होटल लेकर जाना और घूमने के बाद वापस होटल तक पहुंचाना भी शामिल है।
Editorial
Updated:- 2025-07-05, 16:38 IST

अगर आप काफी समय से कहीं घूमने नहीं गए हैं और अपने दोस्तों या परिवार के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए यह टूर पैकेज अच्छा है। क्योंकि, इस पैकेज में सुविधाएं अच्छी होने के साथ-साथ सफर भी आरामदायक रहेगा। पैकेज में आपको 3-4 दिन नहीं बल्कि 12 दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा। अगर बजट में इतने दिन आप घूम पा रहे हैं, तो इससे अच्छा और क्या होगा। बस बैग उठाइए और घूमने निकल जाइए, क्योंकि यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां आपके लिए पहले ही कर दी गई है।

दक्षिण भारत यात्रा टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत पठानकोट, जालंधर शहर, लुधियाना,चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत जंक्शन, सोनीपत, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, आगरा और ग्वालियर से हो रही है।
  • पैकेज में आपको रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, मर्कापुर और तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत 28 जुलाई से होगी।
  • पैकेज का नाम DAKSHIN BHARAT YATRA है। आप पैकेज का नाम गूगल पर डालकर भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज 12 रात और 13 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन और बस से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- 60 हजार में चारों धाम के दर्शन, होटल-तीनों टाइम का खाना और AC बस के साथ मिलेंगी ये खास सुविधांए

kanyakumari to tirupati tour packages under 30000 budget know full facility1

पैकेज फीस

kanyakumari to tirupati tour packages under 30000 budget know full facility22

पैकेज फीस में मिलने वाली सुविधाएं

  • स्लीपर कोच का टिकट बुक करने पर नॉन एसी बस, ट्रेन और होटल में रहने का मौका मिलेगी।
  • केवल 2AC कोच वाला पैकेज बुक करने पर आपको एसी रूम के साथ एसी बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज में ट्रेन में और होटल में भी खाने की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज में जिन जगहों पर घुमाने की लिस्ट होगी, उन्हीं जगहों पर घूमने के लिए आपको बस की सुविधा दी जाएगी।

इसे भी पढे़ं-राम नगरी अयोध्या के दर्शन केवल 9000 में, ट्रेन-खाना और होटल सब पैकेज फीस में शामिल

kanyakumari to tirupati tour packages under 30000 budget know full facilitySS

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।