भारतीय रेल के इस पैकेज के जरिए कम बजट में कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं। पैकेज में आपकी सभी सुविधाओं का ध्यान भारतीय रेल द्वारा रखा जाएगा। आपको केवल पैकेज टिकट बुक करना होगा। पैकेज में ट्रैवल ट्रेन टिकट, खाने-पीने का खर्च, होटल का खर्च और घूमने के लिए के लिए कैब-बस का खर्च शामिल होगा। आप इस पैकेज के लिए टिकट भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
अहमदाबाद, द्वारका, राजकोट, सोमनाथ और वडोदरा टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 3 अप्रैल से होने जा रही है। इसके बाद आप हर बुधवार पैकेज के जरिए ट्रैवल कर पाएंगे।
- पैकेद में आपको अहमदाबाद, द्वारका, राजकोट, सोमनाथ और वडोदरा की फेमस जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
- यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।(IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)
- पैकेज के लिए ट्रेन आप हैदराबाद, कल्याण, पुणे, सिकंदराबाद और सोलापुर से ले सकते हैं।
- पैकेज में 4 डिनर और 4 ब्रेकफास्ट दिया जाएगा।
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 28280 रुपये हैं।
- अगर आप तीन लोग साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 27610 रुपये हैं।
- अगर आप बच्चों को साथ लेकर जा रहे हैं, तो आपको अलग से 20020 रुपये देने होंगे।
- अगर आप स्लीपर कोच में सफर करना चाहते हैं, तो पैकेज फीस कम हो जाती है।
- मात्र 28280 रुपये में 8 दिनों तक घूमना एक अच्छा ऑफर है। इसमें 8 दिनों तक होटल और घूमने के लिए बस और कैब की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।
महेश्वर, ओंकारेश्वर और उज्जैन टूर पैकेज
- हैदराबाद से इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 अप्रैल से होने जा रही है।
- 3 अप्रैल के बाद आफ 10 अप्रैल को इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
- यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।(दिल्ली से हो रही है IRCTC के इन पैकेज की शुरुआत)
- फ्लाइट के जरिए यह ट्रिप पूरा किया जाएगा। हैदराबाद से दोपहर 2:35 पर आप फ्लाइट ले सकते हैं।
- पैकेज फीस- अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो पैकेज फीस 33350 रुपये हैं।
- अगर दो लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 26700 रुपये हैं।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25650 रुपये हैं।
- अगर आप बच्चों को साथ लेकर जा रहे हैं, तो आपको अलग से 17550 रुपये देने होंगे।
- मात्र 26700 रुपये में आप आसानी फ्लाइट टिकट, होटल और घूमने के लिए कैब या बस का खर्च शामिल है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों