herzindagi
irctc ooty tour packages for couples under 14000 budget

14000 में कपल्स के लिए ऊटी टूर पैकेज, 3AC कोच में सफर-होटल और घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा भी शामिल

ऊटी के इस टूर पैकेज में आप जितने लोग साथ यात्रा करेंगे, पैकेज फीस उतनी ही कम आएगी। अगर आप अकेले यात्रा करते हैं, तो आपतको 14000 से ज्यादा फीस भरनी होगी, लेकिन 2 या 2 से ज्यादा लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 14000 और इससे भी कम हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-17, 16:38 IST

ऊटी कपल्स के लिए परफेक्ट हिल स्टेशन है। हर मौसम में यहां आपको पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी। क्योंकि, यह पूरे साल अपनी खूबसूरती को समेटे रहता है। हल्की ठंडी हवाएं, कोहरा और हरियाली का संगम इस जगह को और भी ज्यादा खास बनाता है। ऊटी बाकी हिल स्टेशनों की तुलना में ज्यादा शांत है, इसलिए यहां आना कपल्स को अच्छा लगता है। तमिल नाडु राज्य के नीलगिरि जिले में स्थित यह खूबसूरत पहाड़ी जगह इतनी ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करती है कि अब लोगों के लिए टूर पैकेज भी आने लगे हैं। कई नीजी और सरकारी ट्रैवल एंजेंसिया इसके लिए टूर पैकेज ला रही हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको IRCTC के ऊटी टूर पैकेज के बारे में बताएंगे। इस पैकेज में क्या सुविधाएं मिल रही है और कब से आप टिकट बुक कर पाएंगे, इसके बारे में पूरा जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं।

IRCTC का ऊटी टूर पैकेज

irctc ooty tour packages for couples under 14000 budget11

  • इस पैकेज के लिए ट्रेन आप गुंटूर जंक्शन, हैदराबाद, नलगोंडा, सिकंदराबाद और तेनाली जंक्शन से ले सकते हैं।
  • इनके अलावा आप और कहीं और से यात्रा की शुरुआत नहीं कर पाएंगे।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • 24 जून से इस पैकेज की शुरुआत हो रही है, जिसके बाद आप हर मंगलवाल इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा दी जा रही है।
  • अगर लोग ज्यादा होंगे, तो कैब की जगह बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम ULTIMATE OOTY EX HYDERABAD है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढ़ें-पत्नी के साथ प्लान कर रहे हैं सरप्राइज ट्रिप, तो 20 हजार के अंदर इस टूर पैकेज से घूम आएं

पैकेज फीस

irctc ooty tour packages for couples under 14000 budgetSSSSS

  • अगर आप अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको फीस ज्यादा देनी होगी।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 27340 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14410 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 13190 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7050 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढ़ें- चेन्नई से मात्र 6 हजार रुपये के अंदर कर आएंगी साईं बाबा के दर्शन, क्या आपने यह सस्ता टूर पैकेज देखा?

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

irctc ooty tour packages for couples under 14000 budgetSS

  • स्लीपर क्लास 3AC द्वारा दोनों के लिए पैकेज फीस अलग है, फीस के आधार पर आपको ट्रेन के आने-जाने की टिकट भी मिलेगी।
  • घूमने के लिए एसी गाड़ी की सुविधा मिलेगी।
  • नाश्ते के साथ, होटल में रहने का मौका मिलेगा।
  • लेकिन लंच और डीनर के लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने होंगे।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official websit

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।