Honeymoon टूर पैकेज की फैसिलिटी सुनकर आपके पति भी हो जाएंगे खुश, बजट भी है अच्छा

IRCTC के इन हनीमून टूर पैकेज की खासियत यह है कि इसमें आपको पहले ही पूरी यात्रा की जानकारी मिल जाएगी। पैकेज में कहां आप घूम पाएंगे और किस होटल में रात गुजारेंगे, इसके बारे में भी पहले ही बता दिया जाता है।
irctc honeymoon tour packages facilities and budget

हनीमून के लिए अब टूर पैकेज से यात्रा करने के लिए आपको सोचना नहीं पड़ेगा। क्योंकि, भारतीय रेलवे की तरफ से एक से एक टूर पैकेज लाइव हो रहे हैं। इन रोमांटिक टूर पैकेज में बस एक टिकट बुक कर लें, इसके बाद आपको यात्रा के लिए कोई प्लानिंग नहीं करनी होगी। लेकिन ध्यान रखें कि हर पैकेज में सुविधाएं अलग-अलग होती है। इसलिए, टिकट बुक करने से पहले आपको सुविधाओं का ध्यान रखना जरूरी होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हनीमून ट्रिप के लिए IRCTC के लिए लाइव हुए टूर पैकेज के बारे में जानकारी देंगे।

चंडीगढ़ से गोवा रेल टूर पैकेज

irctc honeymoon tour packages facilities and budget1

  • इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से हो रही है, जिसमें आप ट्रेन से यात्रा करेंगे।
  • पैकेज फीस 2 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 38,260 रुपये है।
  • यानी दो लोगों का खर्च लगभग 80 हजार रुपये तक आएगा।
  • इस पैकेज फीस में आपको घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगा।
  • रहने के लिए होटल मिलेगा और आने-जाने की ट्रेन की टिकट का खर्च भी शामिल होगा।
  • इस पैकेज के लिए आप हर शनिवार टिकट बुक कर सकते हैं।

कूर्ग और मैसूर टूर पैकेज

irctc honeymoon tour packages facilities and budget433

  • इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई से हो रही है, जिसमें आप ट्रेन से यात्रा करेंगे।
  • पैकेज फीस 2 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12600 रुपये है।
  • यानी दो लोगों का खर्च लगभग 25 हजार रुपये तक आएगा।
  • इस पैकेज फीस में भी आपको घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगा, लेकिन यह शेयरिंग के आधार पर है।
  • रहने के लिए होटल मिलेगा और आने-जाने की ट्रेन की टिकट का खर्च भी शामिल होगा।
  • इस पैकेज के लिए आप 5 जून से यात्रा कर पाएंगे।
  • यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

दार्जिलिंग, गंगटोक और कालिम्पोंग टूर पैकेज

irctc honeymoon tour packages facilities and budget2

  • इस पैकेज की कोलकाता से हो रही है,इसमें आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज फीस 2 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 56,090 रुपये है।
  • यानी दो लोगों का खर्च लगभग 1 लाख के करीब तक आएगा।
  • इस पैकेज में आप अपने पार्टनर के साथ अकेले कैब में घूम पाएंगे।
  • रहने के लिए होटल मिलेगा और आने-जाने की ट्रेन की टिकट का खर्च भी शामिल होगा।
  • इसमें खाने-पीने का खर्च भी पैकेज फीस में शामिल है।
  • इस पैकेज के लिए आप हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP