अगर कहीं घूमने जाना हो तो भारत में सबसे आसान और सस्ता साधन ट्रेन है। रोजाना ट्रेन में लाखों लोग सफर करते हैं। अब तो इंडियन रेलवे ने मुसाफिरों को बहुत सारी सुविधाएं भी दे दी हैं। सबसे बड़ी सुविधा के रूप में कुछ ऐसे एप्स तैयार किए हैं, जिनका इस्तेमाल करके मुसाफिर ऑनलाइन ही अपना टिकट बुक करवा सकते हैं। इस सुविधा के होने से अब रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों में लगकर टिकट खरीदने के लिए इंतजार करना भी अब बीते समय की बात हो गई है। मगर, आज भी जिन लोगों को कम दूरी का सफर तय करना होता है वह आज भी रिजर्वेशन कराने की जगह ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर करते हैं। मगर, अब तक जरनल डिब्बे में सफर करने वाले मुसाफिरों को टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन में लंबी कतारों में लगना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और जनरल टिकट्स भी ऑनलाइन बुक कराईं जा पाएंगी।
चार साल पहले ही शुरू हो गई थी यह सुविधा
1 नवंबर से रेलवे मंत्रालय यह सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण दीवाली है। दीवाली पर लाखों लोग ट्रैवल करते हैं और तब कई लोगों कि समय से टिकट न मिल पाने के कारण ट्रेन भी छूट जाती है। इस बार ऐसा न हो इसके लिए रेलवे ने पूरे देश में यूटी एस मोबाइल ऐप की शुरूआत की है। वैसे इस ऐप की शुरुआत आज से 4 साल पहली ही हो चुकी थी मगर मुंबई को छोड़ कर यह आजतक भारत के किसी भी दूसरे शहर में सफल नहीं हो पाई है। मुंबई की लोकल्स में बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं और वह अब इसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें टिकट के लिए लइन में नहीं लगना पड़ता। अब यही सेवा दिल्ली, चिन्नई और हरियाणा के कुछ शहरों में शुरू की गई है।
कहां-कहां शुरू हुई ये सेवा
मुंबई में तो यह सेवा चार साल पहले ही शुरू हो गई थी। मगर अब यह दिल्ली, हरियाण और तमिल नाडू समेत देश के 15 जोन में लागू की गई है। यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो लोकल ट्रेन में बहुत सफर करते हैं और जनरल टिकट लेकर ट्रेन में सवार होते हैं। इस ऐप को लॉन्च करते वक्त इस बात का ध्यान भी रखा गया है कि जिन जोंस में सबसे ज्यादा लोक ट्रेन में सफर करने वाले यात्री वहीं यह ऐप काम करेगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘रेलवे चाहता है कि लोग इस ऐप का इस्तेमाल करें और इसके लिए हम लोगों को यूटीएस मोबाइल ऐप ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं। संख्या बढ़ रही है और हमें उम्मीद है कि यात्रियों को जब इस ऐप के फायदे समझ में आएंगे तो वे ऑनलाइन टिकट खरीदेंगे।’
Read more:भगवान राम और सीता से जुड़ी 10 जगहों की यात्रा कराएगी ‘रामायण एक्सप्रेस’
अब तक कितने ऐप के यूजर्स
पिछले चार सालों इस ऐप को मुंबई की जनता लगातार इस्तेमाल कर रही है। इस ऐप के करीब 45 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और इस पर औसतन प्रतिदिन करीब 87 हजार टिकट खरीदे जाते हैं। अब यह संख्या बढ़ जाएगी। हां इस बात का ध्यान रखें कि इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को स्टेशन से करीब 25 से 30 मीटर की दूरी पर रहना जरूरी है और इस ऐप के जरिए एक बार में केवल चार टिकट खरीदने की अनुमति ही होगी। ऐप पर रजिस्ट्रेशन यूजर टिकट के अलावा प्लैटफॉर्म टिकट और मासिक पास भी खरीद सकता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों