स्लीपर क्लास के दाम में मिलेगा AC का मजा, फ्री में होगा टिकट अपग्रेड, बुकिंग के समय फॉलो करें ये स्टेप

Train Ticket Hacks: अगर आप भी टिकट बुक करते समय इस एक टिप्स का ध्यान रखते हैं, तो स्लीपर क्लास के दाम में AC क्लास में सफर करने का शानदार मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं कैसे?
image

How to Upgrade Train Tickets: देश में ट्रेन से हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं। भारत में ट्रेन से यात्रा करना सस्ता, सुरक्षित और आरामदायक भी माना जाता है। जब भी किसी को ट्रेन से लंबी यात्रा करनी होती है, तो एसी (AC) में ही टिकट लेना पसंद करते हैं, लेकिन जब यात्री को एसी क्लास में टिकट नहीं मिलता है, तो वो स्लीपर क्लास का टिकट लेकर सफर करते हैं। ऐसे में अगर आप इस बार एसी की जगह स्लीपर क्लास में यात्रा कर रहे हैं, तो अगली बार आपको स्लीपर में सफर नहीं करना पड़ेगा। जी हां, अगर आप टिकट बुक करते समय रेलवे अपग्रेड नियम को फॉलो करते हैं, तो बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए एसी में सफर करने का मौका मिल सकता है। आइए इस टिकट उपग्रेट नियम और तरीके के बारे में जानते हैं।

क्या होता है ट्रेन टिकट अपग्रेड?

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को आरामदायक सफर के लिए तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, जिनमें में से एक सुविधा 'ट्रेन टिकट ऑटो अपग्रेडेशन' भी है। अगर कोई यात्री टिकट बुकिंग के समय अपग्रेड ऑप्शन को सेलेक्ट करता है, तो कई बार स्लीपर टिकट एसी में और 3 एसी टिकट 2 एसी में अपग्रेड हो सकता है।
मान लीजिए अगर आपने दिल्ली से मुंबई के लिए टिकट बुक किया है और टिकट बुकिंग के दौरान आपने ऑटो अपग्रेडेशन को सेलेक्ट किया होगा, तो टिकट अपग्रेड होकर ऊंची श्रेणी में जा सकता है।

टिकट अपग्रेड के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है?

ow to Upgrade Tickets

अगर आप यह सोच रहे हैं कि टिकट अपग्रेड के लिए कोई अलग से चार्ज लगता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बिल्कुल फ्री होता है। इसके लिए यात्री को न ही टिकट बुक करते समय और न ही टिकट अपग्रेड होने के बाद चार्ज देना होता है। अगर कोई 3 एसी का टिकट लेता है, तो ऑटो अपग्रेडेशन के तहत उसका टिकट 2 एसी में अपग्रेड किया हो सकता है।

टिकट कैसे अपग्रेड होता है?

कहा जाता है कि ट्रेन खुलने या चार्ट बनाने से पहले ऑटोमेटिक सिस्टम चार्ट के द्वारा खाली सीटों की जांच होती है। इसके बाद पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम द्वारा खाली सीटों के आधार पर टिकट को अपग्रेड कर दिया जाता है।

टिकट बुक करते समय ऑटो अपग्रेड कैसे सेलेक्ट करें?

train ticket upgrade rules

अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो आपको बता दें कि टिकट बुक करते समय टिकट ऑटो अपग्रेडेशन ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे बुकिंग के दौरान सेलेक्ट करना होता है। इसके अलावा, अगर आप काउंटर टिकट बुक करते हैं, तो टिकट मास्टर से बोल सकते हैं कि टिकट को ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन पर भी डाल दीजिए।

इसे भी पढ़ें:TQWL वेटिंग ट्रेन टिकट क्या होता है और कन्फर्म होने का चांस कितना होता है? आप भी जानें

अपग्रेड के बाद सीट कैसे चेक करें?

how to upgrade to ac class ticket

गौरतलब है कि टिकट अपग्रेडेशन के बाद पीएनआर नंबर वही रहता है। अपग्रेडेशन के बाद सिर्फ सीट और बर्थ का की जानकारी अपडेट होता है। ऐसे में अगर टिकट अपग्रेट होता है, तो पीएनआर सर्च करके अपनी सीट देख सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ट्रेन का टिकट कितने दिन पहले बुक होता है?

    ट्रेन का टिकट, यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले बुक किया जा सकता है।
  • रेलवे का चार्ट कब बनता है?

    चार्ट दो बार बनता है। पहला चार्ट ट्रेन खुलने के 8 घंटे पहले बनता है, और दूसरा चार्ट ट्रेन खुलने के 30 मिनट से 60 मिनट पहले बनता है।