आज भी कई लोग होंगे जिन्हें ट्रेन से ट्रैवल करने में परेशानी होती होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि उन्हें किस डिब्बे में चढ़ना है। सभी डिब्बे एक समान होने की वजह से कंफ्यूज हो जाते हैं और गलत डिब्बे में चढ़ जाते हैं। पहली बार यात्रा करने वाले लोगों को यह समस्या अधिक होती है।
क्योंकि वह ट्रेन टिकट को देखकर अपनी सीट की भी पहचान नहीं कर पाते। आज के इस आर्टिकल में हम उन ट्रेन की टिकट और ट्रेन कोच से जुड़ी सभी जानकारी बताएंगे। इससे आपको समझ आ जाएगा कि आपको किस कोच में चढ़ना है।
इस तरह करें ट्रेन टिकट में अपने कोच और सीट की पहचान
सबसे पहले आपको ट्रेन के नंबर और नाम पर ध्यान देना है। टिकट में ऊपर की तरफ Uttar S Kranti (12445) लिखा हुआ नजर आ रहा होगा। 12445 ट्रेन नंबर है, यह नंबर आपको ट्रेन के डिब्बे पर नजर आएगा। इससे आप अपनी ट्रेन की पहचान कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन के नाम और नंबर के साथ अनाउंसमेंट होती है।
- अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक की है, तो आपको टिकट कुछ इस तरह नजर आएगी। आपको अपने फोन में टिकट का स्क्रीनशॉट लेकर रख लेना चाहिए।
- टिकट में आपको नीचे की तरफ CNF लिखा हुआ नजर आ रहा होगा। इसका अर्थ है कि आपकी टिकट कर्फम है, यानी आपको ट्रेन में बैठने की सीट मिलेगी।
- अगर CNF की जगह WL लिखा होता, तो इसका अर्थ है कि टिकट अभी वेटिंग में है। WL का अर्थ है वेटिंग लिस्ट। हो सकता है कि यात्रा के कुछ घंटे पहले चार्ट प्रिपेयर होने पर आपकी वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाए। कई बार सीट कंफर्म हो जाती है, लेकिन कई बार यह वेटिंग लिस्ट ही रहती है।
- टिकट में आपको CNF के बाद S1 लिखा हुआ नजर आ रहा होगा। इसका अर्थ है कि आपकी सीट S1 डिब्बे में है। इसकी जगह आपको S2, S3 या D1 और D2 जैसे नंबर भी मिल सकते हैं। इन नंबर का अर्थ ट्रेन के कोच से होता है। आप जब भी रेलवे स्टेशन जाएं, S1 डिब्बे में चढ़ें।
सीट नंबर की पहचान (How To Find Seat Number In Train Ticket)
टिकट में आपको S1 के बाद 30 नंबर लिखा हुआ नजर आ रहा होगा। इसका अर्थ है कि S1 कोच में आपकी सीट 30 नंबर है। ट्रेन में चढ़ने के बाद आप 30 नंबर सीट खोजें। (ट्रेन में सफ़र करने पर फ्री में मिल सकती हैं ये सुविधाएं)
इसके बाद आपको टिकट में 30 नंबर के बाद UB लिखा हुआ नजर आ रहा होगा। इससे आप पता लगा सकते हैं कि सीट ऊपर की है या नीचे की है। UB का अर्थ Upper Berth यानी ऊपर की सीट, इसकी जगह आपको MB या LB भी लिखा हुआ मिल सकता है। MB का अर्थ है Middle Berth यानी बीच की सीट और LB का अर्थ Lower Berth यानी नीचे की सीट। नीचे की सीट में आपको विंडो साइड बैठने का मौका मिलता है।
इसे भी पढ़ें-जानें भारतीय रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट
ट्रेन में कोच की पहचान कैसे करें (How To Find Coach In Train)
- स्लीपर कोच ट्रेन में कहां होता है- अगर आपने स्लीपर कोच में टिकट ली है, तो आपके टिकट में S1, S2, S3 और S4 जैसे नंबर लिखे हुए नजर आएंगे। इससे आप अपने कोच की पहचान कर सकते हैं।
- अगर आपको यह पता नहीं चलता कि ट्रेन में स्लीपर डिब्बा आगे की तरफ है या पीछे की तरफ तो इसकी पहचान के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। (ऐसी दिखती है भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन)
- क्योंकि लगभग हर ट्रेन में डिब्बा एक जैसा ही नजर आता है। ध्यान रखें कि ट्रेन में सबसे पहले जनरल डिब्बे फिर स्लीपर क्लास के डिब्बे और फिर बीच में एसी क्लास के डिब्बे लगे होते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों