Vaishno Devi Tour Package: 15 हजार रुपये के अंदर करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानें IRCTC के इन टूर पैकेज में क्या मिलेंगी सुविधाएं

वैष्णो देवी टूर पैकेज का बजट क्या होगा और इसमें आपको रहने के लिए और दर्शन के लिए कहां-कहां लेकर जाया जाएगा, इसके बारे में पूरी जानकारी आपको पहले ही मिल जाती है।
february 2025 irctc vaishno devi temple tour packages under 15000 budget

भारतीय रेलवे समय-समय पर ऐसे टूर पैकेज लेकर आता है, जिसमें आपको बजट में घूमने का मौका मिले। यात्रियों की सुविधा के अब बजट में टूर पैकेज की सुविधा लाई जा रही है। खासतौर पर धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए आपको अच्छे ऑप्शन मिल जाते हैं। भारतीय रेलवे इन टूर पैकेज में आवास, भोजन और यात्रा की सभी व्यवस्था खुद करता है। इसलिए आपको अगर अपने परिवार में से बुजुर्ग माता-पिता को भी अकेले यात्रा पर भेजना है, तो परेशानी नहीं होगी। आज के इस आर्टिकल में हम वैष्णो देवी टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दिल्ली से शुरू हो रहा टूर पैकेज (Vaishno Devi Tour Package)

Vaishno Devi Tour Package

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत 30 जनवरी से दिल्ली से हो रही है। पैकेज शुरू होने के बाद आप हर वीकडे पर टिकट बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है। पैकेज का नाम गूगल पर डालकर भी आप इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 10770 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8100 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 6990 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 6320 रुपये है।

वाराणसी से शुरु हो रहा टूर पैकेज

Vaishno Devi Tour Package1

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत 30 जनवरी से जौनपुर जंक्शन/लखनऊ/निहालगढ़/शाहजहांपुर/सुल्तानपुर/वाराणसी से मिलेगी। पैकेज शुरू होने के बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI EX VARANASI है।
  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 15320 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9810 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8650 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7650 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंआप आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

इस टूर पैकेज से कर आए माता वैष्णो देवी के दर्शन

Vaishno Devi Tour Package3

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत 31 जनवरी से दिल्ली से होगी। इसके बाद आप हर शुक्रवार और शनिवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 13815 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 10005 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8420 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7465 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंगकरने से पहले आप सुविधाओं को पढ़ लें।

यह सभी टूर पैकेज 15 हजार के अंदर है। इसलिए बजट में घूमने का प्लान बना रहे लोगों के पैकेज से घूमना फायदेमंद हो सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik,irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP