अलग experience के लिए 30 की होने से पहले करें solo trip

हो सकता है कि आपने भी आजतक अकेले ट्रैवल नहीं किया होगा। अगर ऐसा है तो उम्र के 30वें पड़ाव पर पहुंचने से पहले एक बार सोलो ट्रिप जरूर करें यह ट्रिप आपको लाइफ का  अलग ही experience देगी।

eight reasons why every woman should travel solo before she turns   ()

लड़कियों की उम्र कितनी भी हो जाए मगर अपने लिए कोई भी डिसीजन लेने से पहले उन्‍हें घर के कई लोगों की सलाह लेनी पड़ती है। खासतौर पर जब बात कहीं बाहर घूमने जाने की होती है तो सलाह के साथ ही लड़कियों के लिए परमीशन लेना भी अनिवार्य हो जाता है। मगर सवाल यह उठता है कि आखिर एक वर्किंग महिला को सोलो ट्रैवलिंग करने से पहले किसी की सलाह और परमीशन की जरूरत पड़ती ही क्‍यों है? जब वर्किंग महिला अपने लिए कपड़े अपनी मर्जी के खरीद सकती है, अपना मोबाइल फोन अपनी च्‍वाइस के अकॉर्डिंग बदल सकती है, तो अकेले ट्रैवल करने में क्‍या परेशानी है। हो सकता है कि आपने भी आजतक अकेले ट्रैवल नहीं किया होगा। अगर ऐसा है तो उम्र के 30वें पड़ाव पर पहुंचने से पहले एक बार सोलो ट्रिप जरूर करें क्‍योंकि यह ट्रिप आपको लाइफ के वो experience देगी, जो आपको अब तक नहीं हुआ होगा

eight reasons why every woman should travel solo before she turns   ()

सीखने को मिलता है

'Life is a name of learning' यह बात आपने कई बार सुनी होगी मगर सोलो ट्रिप के दौरान आप इस बात को महसूस भी कर सकेंगी। ट्रिप पर जब आप अकेले सफर कर रही होंगी तो ऐसी बहुत सी घटनाएं होंगी, जो आपको नई चीजें सीखने का मौका देंगी। उदाहराण के लिए, अगर आप पहली बार प्‍लेन से सफर कर रही हैं तो, आपको यह पता चलेगा कि ट्रेन और बस के सफर से प्‍लेन का सफर कितना अलग होता है। ऐसे ही नई जगह पहुंच कर आपको कहां घूमना, खाना और रहना है और कितने पैसे खर्च करने हैं इन सबको सीखने का मौका आपको तब ही मिलेगा जब आप को अकेले इन सिचुएशन से डील करने का मौका मिलेगा।

Read More:ट्रेवल करने से पहले वुमेन ये 10 चीजें अपने बैग में जरूर रखें

नए लोगों से बनती है relationship

रिलेशन बनाने का कोई सेट तरीका नहीं होता। कुछ रिलेशन आपको आपके फैमिली के द्वारा मिलते हैं तो कुछ आप खुद बनाते हैं। मगर जब आप सोलो ट्रिप पर जाएंगी तो आपको कई ऐसे लोग भी मिलेंगे, जो अलग फील्‍ड, देश या शहर से होंगे। जिनसे न तो आपका कोई ब्‍लड रिलेशन होगा न ही आप उन्‍हें प्रोफैशनली जानती होंगी। ऐसे लोगों को सफर का साथी कहा जाता है। अकेले सफर पर निकलने से आपको नए दोस्‍त बनाने का मौका मिलेगा।

eight reasons why every woman should travel solo before she turns   ()

मिलते हैं नए मौके

जब आपके दोस्‍त नए बनेंगे तो हो सकता है कि आपको नए मौके भी मिलें। यह कहने का मतलब आपके प्रोफैशन से है। हो सकता है सोलो ट्रिप के दौरान आपको आपके ही फील्‍ड का कोई ऐस व्‍यक्ति मिल जाए, जो आपको आपके प्रोफेशन में नए मौके दिलवाने में मदद कर सके। ऐसा भी हो सकता है कि आपको ट्रिप के दौरान कुछ और या नया करने का मौका मिल जाए।

सोलो ट्रिप बनाती है क्रिएटिव

जब आप अपने शेल से बाहर निकलेंगी तो आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आपको बहुत सारे नए आइडिया भी आएंगे। कुछ आइडिया आपको अपनी वर्क लाइफ में कुछ क्रिएटिव करने के लिए उकसाएंगे। इसलिए सोलो ट्रिप पर जब भी जाएं तो नई चीजों को एक्‍सप्‍लोर करने से कभी भी न डरें।

सिखाती है परेशानियों से निपटना

अकेले ट्रैवल करना आसान नहीं होता। आप जब सोलो ट्रिप करेंगी तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन परेशानियों को अपको अकेले ही रिजॉल्‍व भी करना पड़ेगा, मगर आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि इससे आपको ट्रैवल से हट कर, जो लाइफ की दूसरी परेशानियां होती है उनसे निपटना आ जाएगा।

eight reasons why every woman should travel solo before she turns   ()

बढ़ाती कॉनफीडेंस लेवल

सोलो ट्रिप आपको कॉनफीडेंस लेवल भी बढ़ाती है। जाहिर है, जब आप अकेले जाएंगी तो आपको बहुत सरी नई चीजों को करने का मौका मिलेगा। यह वह चीजें होंगी जो शायद आपने पहले कभी न की हो। जब आप इसे ट्राए करेंगी तो आपका कॉनफीडेंस लेवल बढ़ेगा। आप अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ में भी कोई नया काम करने से नहीं घबराएंगी।

बनाती है रिसपॉन्सिबल

जब आप फैमिली ट्रिप पर जाती है तो आपके साथ कई लोग होते हैं और हर आदमी अलग जिम्‍मेदारियां को निभा रहा होता है। मगर आप जब सोलो ट्रिप पर जाती हैं तो आपको अपने सामान से लेकर खुद अपनी केयर की जिम्‍मेदारी अकेले उठानी पड़ती है। इससे आप अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में भी हर काम जो आपको अकेले ही करना होता है उसकी जिम्‍मेदारी अच्‍छे से उठा पाती हैं।

eight reasons why every woman should travel solo before she turns   ()

आपको देती है 'me time'

जाहिर है, लाइफ के बिजी शिड्यूल में आपको अपने लिए वक्‍त निकल पाना मुश्किल लगता होगा, मगर सोलो ट्रिप पर आपके पास अपने लिए काफी समय होता है। ट्रिप के दौरान आपको अपने लिए हर फैसले खुद लेने हेोते हैं और उन फैसलों के साथ आगे बढ़ना होता है। इस लिए सोलो ट्रिप पर आपके पास 'me time'की कमी नहीं होती है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP