herzindagi
Metro Parking Price Increase

हो जाइए तैयार 1 मई से देना होगा दिल्ली मेट्रो पार्किंग का बढ़ा हुआ चार्ज

दिल्ली मेट्रो पार्किंग के आने से कुछ हद तक लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिली थी लेकिन अब इस पार्किंग के लिए जितनी राशि का भुगतान करना पड़ रहा है वो भी लोगों के लिए सिरदर्दी का कारण बन रहा है।
ANI
Updated:- 2018-04-25, 19:31 IST

दिल्ली मेट्रो पार्किंग के आने से कुछ हद तक लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिली थी लेकिन अब इस पार्किंग के लिए जितनी राशि का भुगतान करना पड़ रहा है वो भी लोगों के लिए सिरदर्दी का कारण बन रहा है। दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) एक बार फिर अपने पार्किंग शुल्क को बढ़ाने जा रही है। पार्किंग शुल्क में होने वाली यह वृद्धि 1 मई 2018 से लागू होगी। दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने के बाद अब पार्किंग के लिए भी दिल्ली वालों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो पार्किंग चार्ज 2 रुपये से 20 रुपये तक बढ़ाने का फैसला लिया है। 

 

दिल्ली मेट्रो पार्किंग का नया चार्ज

दिल्ली मेट्रो ने सभी प्रकार के दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग फीस में 50 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। नए पार्किंग रेट 1 मई 2018 से लागू होंगे। डीएमआरसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई पार्किंग रेट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार कार/एसयूवी और टैक्सी के लिए पहले 6 घंटे का चार्ज 30 रुपये, 12 घंटे के लिए 50 रुपये और 12 घंटे से अधिक के लिए 60 रुपये निर्धारित की गई है। 

Metro Parking Price Increase inside

Image Courtesy: HerZindagi

Read more: ‘हमसफर’ देगी दिल्ली से बिहार तक आपका साथ

दिल्ली मेट्रो की पार्किंग में 6 घंटे कार पार्क करने के लिए पहले जहां 20 रुपए चुकाने पड़ते थे लेकिन अब यह बढ़कर 30 रुपए हो गए हैं।  12 घंटे कार पार्क करने पर पहले 40 रुपए लगते थे जो अब 60 रुपए हो गए हैं। आधीरात से सुबह 5 बजे तक कार पार्क करने पर नाइट चार्ज 40 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए कर दिया गया है। करीब 5 साल के बाद मेट्रो पार्किंग चार्ज बढ़ाए गए हैं। वहीं स्कूटर, मोटरसाइकिल और ऑटोरिक्शा के लिए पहले 6 घंटे का चार्ज 15 रुपये, 12 घंटे का चार्ज 25 रुपये और 12 घंटे से अधिक के लिए 30 रुपये निर्धारित की गई है। साइकिल के लिए 12 घंटे का चार्ज 5 रुपये और 12 घंटे से अधिक के लिए 10 रुपये लिए जाएंगे। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।