दिल्ली मेट्रो पार्किंग के आने से कुछ हद तक लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिली थी लेकिन अब इस पार्किंग के लिए जितनी राशि का भुगतान करना पड़ रहा है वो भी लोगों के लिए सिरदर्दी का कारण बन रहा है। दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) एक बार फिर अपने पार्किंग शुल्क को बढ़ाने जा रही है। पार्किंग शुल्क में होने वाली यह वृद्धि 1 मई 2018 से लागू होगी। दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने के बाद अब पार्किंग के लिए भी दिल्ली वालों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो पार्किंग चार्ज 2 रुपये से 20 रुपये तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
Delhi Metro hikes parking charges for vehicles in parking of metro premises. Revised charges are - Rs. 30 (earlier Rs 20), Rs. 40 (earlier Rs 30), Rs. 60 (earlier Rs 40) for 4 wheelers, while Rs. 15 (earlier Rs 10), Rs. 25 (earlier Rs 15), Rs 30 (earlier Rs 20) for 2 wheelers.
— ANI (@ANI) April 25, 2018
दिल्ली मेट्रो पार्किंग का नया चार्ज
दिल्ली मेट्रो ने सभी प्रकार के दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग फीस में 50 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। नए पार्किंग रेट 1 मई 2018 से लागू होंगे। डीएमआरसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई पार्किंग रेट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार कार/एसयूवी और टैक्सी के लिए पहले 6 घंटे का चार्ज 30 रुपये, 12 घंटे के लिए 50 रुपये और 12 घंटे से अधिक के लिए 60 रुपये निर्धारित की गई है।
Image Courtesy: HerZindagi
Read more: ‘हमसफर’ देगी दिल्ली से बिहार तक आपका साथ
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों