herzindagi
best shopping market in noida

ग्रेटर नोएडा में मौजूद हैं ये आलीशान मॉल्स, आप भी करें एक्सप्लोर

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो एक बार ग्रेटर नोएडा में मौजूद इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें। यहां पर आप न सिर्फ शॉपिंग करने के लिए जा सकते हैं, बल्कि अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती भी कर सकते हैं। तो देर किस बात की आइए विस्तार से जानते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-27, 19:00 IST

यह तो हम सभी को पता है कि नोएडा अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स के लिए जाना जाता है। इस शहर की खासियत यह है कि यहां आपको कमाई के साधन से लेकर जरूरत तक का सारा सामान मिल जाएगा। शॉपिंग के शौकीन लोग अक्सर अलग-अलग बाजार एक्सप्लोर करते हैं। अगर आप नोएडा में रहते हैं तो यहां की फेमस मार्केट्स को जरूर एक्सप्लोर किया होगा। 

इन जगहों से आप शॉपिंग और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ग्रेटर नोएडा जाने का प्लान बना सकते हैं। जी हां, यहां पर कई ऐसी चीजें हैं जिसे एक्सप्लोर किया जा सकता है, लेकिन हम आपको मॉल्स घूमने की सलाह देंगे।  

ग्रैंड वेनिस मॉल 

date at mall

घूमने का मजा तभी आता है, जब कुछ खरीदारी भी की जाए। अगर आप नोएडा में शॉपिंग के अपने एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाना चाहते हैं, तो आपको ग्रैंड वेनिस मॉल जाना चाहिए। इसे टीजीवी मॉल भी कहते हैं। यहां पर खरीदारी करते समय आपको ऐसा लगता है कि मानो आप इटली में हैं। 

यह एक शानदार इटैलियन-थीम वाला शॉपिंग सेंटर है। मॉल में रोमन मूर्तियों से लेकर नहरों तक एक बेहतरीन इटैलियन टच देखने को मिलता है। मॉल में 250 से अधिक स्टोर हैं, जबकि गेमिंग ज़ोन वीआर गेम, बॉलिंग एलीज़, क्रिकेट लेन, डैशिंग कार, 7डी थिएटर और बहुत कुछ भी है।

इसे जरूर पढ़ें- इस वीकेंड घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो नोएडा की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

अंसल प्लाजा 

अगर आप कहीं मजेदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है। यहां आप शॉपिंग करने के साथ-साथ कई सारी एक्टीविटीज कर सकते हैं। अगर आपके साथ छोटे बच्चे हैं, तो आप उन्हे भी जोन में खेलने-कूदने के लिए छोड़ सकते हैं।  

ऐसे में अगर आप कुछ अलग करके अपना दिन बिताना चाहते हैं तो आप मूवी देखने जा सकते हैं। इसके अलावा, मॉल में आपको पार्टी के लिए कई क्लब और कैफे मिल जाएंगे जहां आप नाच-गाने का आनंद ले सकते हैं। 

क्रिस्टल मॉल  

shopping and other things we can do mall

क्रिस्टल मॉल का निर्माण ग्रेटर नोएडा में कंस्ट्रक्शन कंपनी हैबिटेक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने किया था। तब यह मॉल इतना फेमस नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदलता गया वैसे ही इस मॉल का विकास होता गया। अब यह ग्रेटर नोएडा का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला मॉल बन गया है। 

यहां से आप फैशनेबल कपड़ों से लेकर खाने-पीने का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इसके अलावा, आप यहां डेट प्लान कर सकते हैं। बता दें कि मॉल में बहुत सी ऐसी जगह होती है जहां कपल बैठकर समय बिता सकता है। बहुत से मॉल के सामने ग्रीन एरिया भी होता है जो टाइम स्पेंड और बातें करने के लिए एक बढ़िया जगह है। 

इसे जरूर पढ़ें- मॉल में शॉपिंग के अलावा ये 5 काम कर सकते हैं आप

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया 

Dlf

अगर आप मॉल घूमने की शौकीन हैं, तो आप नोएडा में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया को वीकेंड पर एक्सप्लोर कर सकते हैं। क्योंकि ये मॉल 2 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस मॉल में आप न सिर्फ शॉपिंग करने का मौका मिलेगा बल्कि आपको कई सारी गतिविधियों को करने का भी मौका मिलेगा। 

आप यहां फिल्म देखने के साथ-साथ कई स्वादिष्ट चीजों को भी खाने का मौका मिलेगा। यह गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है। क्योंकि यहां आपको स्कीइंग करने का मौकामिलेगा।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit- (@Freepik)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।