
आजकल ज्यादातर लोग यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर शॉर्ट्स देखते देखते अपन समय निकाल देते हैं। हम बात कर रहे हैं यूट्यूब की। कब शॉर्ट्स देखते देखते टाइम निकल जाता है पता ही नहीं चलता। अगर आप भी स्क्रॉलिंग में घंटों अपने बर्बाद कर देते हैं तो बता दें कि वीडियो प्लेटफार्म ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, इस फीचर का नाम है- टाइमर। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह समय से जुड़ा है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि यूट्यूब ने इस फीचर को क्यों लॉन्च किया है और इसका क्या काम है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि नया टाइमर फीचर क्या है और यह कैसे काम करेगा। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
बता दें कि यह फीचर अभी मोबाइल ऐप पर मौजूद है। हालांकि डेस्कटॉप या वेब वर्जन पर अभी यह शो नहीं हो रहा है। अपने रोज एक टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं। जैसे- यदि किसी को एक घंटा या दो घंटे वीडियो देखनी है तो वह इसमें वो टाइम सेट कर ले।
-1761305352944.jpg)
अब जब आपका एक घंटा हो जाएगा स्क्रोल करते हुए तो इस टाइमर से आपको पता चल जाएगा और आप अपने फोन को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर यूट्यूब को अपडेट करना होगा। उसके बाद जब आप सर्च करेंगे शॉर्ट्स टाइमर तो वह शो हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें - DM में आए इस लिंक पर किया क्लिक तो...जानें 5 बातें जो आपकी Instagram ID को हैक होने से बचाएंगी
जैसे ही टाइम पूरा हो जाता है वैसे ही यूजर के पास एक पॉप अप आता है जो कहेगा कि आपका टाइम खत्म हो गया है। अब आपको ब्रेक की जरूरत है और शॉर्ट्स स्पीड पोस्ट हो जाएगी। हालांकि, इस प्रॉन्प्ट को यूजर हटा भी सकते हैं और दोबारा से देखना शुरू कर सकते हैं। यह यूजर के ऊपर डिपेंड करता है।

अभी तो यह सरल है लेकिन बाद में इसे कठिन बनाया जा सकता है यानी टाइम के खत्म होने के बाद यूजर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आगे चलकर इसमें पैरेंटल कंट्रोल भी जोड़ा जाएगा, जिससे बच्चों के लिए भी लिमिट को सेट कर सकेंगे और बच्चे इसे डिसमिस भी नहीं कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें - ATM फ्रॉड का नया तरीका...मशीन में छिपी 'ये 3 चीजें' आपका PIN और पैसा दोनों कर सकती हैं गायब
बता दें कि आज के समय में ज्यादातर लोग घंटों-घंटों शॉर्ट्स स्कोर करने में लगा देते हैं और इसके कारण उनका कीमती समय कब नष्ट हो जाता है पता ही नहीं चलात। बच्चे इसका ज्यादा शिकार हो रहे हैं। ऐसे में नकारात्मक प्रभाव न केवल बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है बल्कि उनके दिमाग पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके कारण चिंता भी बढ़ जाती है और एंजायटी भी होने लगती है। ऐसे में यह फीचर न केवल तनाव को दूर कर सकता है बल्कि इसके कारण शॉर्ट्स स्कॉल करने के समय के बारे में भी पता रहेगा।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।