मशक्कत करती हैं। ऐसे प्रयासों से सिर्फ आप ही तरक्की हासिल नहीं करतीं, बल्कि आपका घर, आपका शहर, आपका समाज और आपका देश भी इससे तरक्की करता है। प्रधानमंत्री ने अपने एक भाषण में कहा था, जनसंख्या में आधी आबादी महिलाओं की है। अगर वे काम नहीं करेंगी तो हमने अपने विकास के लिए जो लक्ष्य तय किए हैं, उन्हें हम कभी हासिल नहीं कर सकते। एक महिला होने के नाते आपको अपने वर्कप्लेस पर किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े और आप अपने सभी काम पूरी सुगमता से कर सकें, इसके लिए लेबर लॉ के तहत वर्किंग वुमन के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
पिछले कुछ समय में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, खासतौर पर आईटी और स्टार्टअप्स में। वर्कप्लेस में महिलाओं की बढ़ती भागेदारी के मद्देनजर उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष प्रावधान किए गए हैं। इनके बारे में जानकारी होना आपके लिए बहुत अहम है। इंटरनेशनल लेबर डे के मौके पर हमने बात की एडवोकेट ऋषिकेश कुमार से और उन्होंने हमें बताया महिलाओं से जुड़े इन कानूनी प्रावधानों के बारे में-
इस संशोधन में मैटरनिटी लीव के टर्म्स के बारे में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है। इसकी कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं-
वर्कप्लेस पर सेक्शुअल हैरसमेंट के कई मामले अक्सर सामने आते हैं। विशाखा एंड अदर्स बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान (विशाखा जजमेंट) में फैसला आने के बाद यह कानून बनाया गया था। विशाखा जजमेंट के तहत सभी एम्प्लॉयर्स के लिए महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई के लिए अलग व्यवस्था बनाया जाना कंपल्सरी कर दिया गया। इस कानून के आने से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है। इसके तहत आप आपत्तिजनक यौन व्यवहार के बारे में बिना किसी डर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। विशाखा जजमेंट को ध्यान में रखते हुए सेक्शुअल हैरसमेंट एक्ट के तहत सेक्शुल हैरसमेंट की जो परिभाषा दी गई है, उसमें महिलाओं को आपत्तिजनक लगने वाले सभी यौन व्यवहार शामिल हैं जैसे -
सेक्शुअल कंप्लेंट के मामलों से निपटने के अलावा नियोक्ता को महिलाओं के काम से जुड़ी कुछ और चीजों का भी ध्यान रखने की जरूरत होती है, जिससे महिलाओं के लिए कार्यस्थल पूरी तरह सुरक्षित रहे जैसे -
आप इस बात पर ध्यान दे सकती हैं कि आपके संस्थान में इन चीजों पर अमल किया जाता है या नहीं। अगर आप सजग हैं तो निश्चित रूप से आप वर्कप्लेस पर अपने खिलाफ होने वाली किसी भी नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठा सकती हैं। इस दिशा में उठाया गया आपका एक छोटा सा कदम भी बहुत महत्वपूर्ण है। अंतरराष्ट्रीय लेबर डे पर हमारी यही कामना है कि आप पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ काम करें, आगे बढ़े, प्रगति करें और देश का नाम रोशन करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।