यह फेमस तस्वीर जाहिर कर देती है आपकी उम्र, जानिए कैसे

अपना दिमाग और बताइए कि आपको इस तस्वीर में क्या नजर आता है। इसका जवाब जाहिर करता है आपकी उम्र, जानिए कैसे।

what conveys this picture differs according to age main

पहेलियां बूझने में ज्यादातर महिलाएं एंजॉय करती हैं, इसीलिए आज हम आपके लिए ऐसी पहेली लेकर आए हैं, जो आपको अपनी उम्र से जुड़ी दिलचस्प बात जाहिर करेगी। ऑस्ट्रेलिया की फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी की एक नई स्टडी में एक क्लासिक पहली (ब्रेनटीजर) के लिए 'माई वाइफ एंड माई मदर-इन-लॉ' थ्योरी दी गई है। यह तस्वीर काफी अनूठी है और इसमें यंग वुमन दूर देखती नजर आती है और एक बुजुर्ग महिला का अक्स नजर आता है। इस स्टडी में यह दावा किया गया कि जिस महिला की जो उम्र होगी, वह उसी के अनुसार इस तस्वीर को देखेगी और इसमें मायने खोजेगी। जिस महिला की उम्र 18-30 के बीच होगी, उसे इसमें यंग वुमन पहले नजर आएगी, वहीं 30 की महिलाओं को बूढ़ी महिला पहले नजर आएगी। दिलचस्प बात ये है कि 'माई वाइफ एंड माई मदर इन लॉ' दुनिया की सबसे ज्यादा मतिभ्रम करने वाली तस्वीरों में से एक है।

what conveys this picture differs according to age freepik inside

आपको यह सोचकर हैरानी हो रही होगी कि इस तस्वीर में नजर आने वाली महिला से देखने वाले की उम्र का क्या वास्ता है। दरअसल यह एक ऑस्ट्रेलियाई स्टडी है और दो साइकोलॉजिस्ट्स ने अपनी रिसर्च के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है कि इस तस्वीर को देखने का उम्र से बहुत बड़ा कनेक्शन है।

इसे जरूर पढ़ें:हर किसी की जुबान पर रहे बॉलीवुड के ये बेहतरीन गाने

ये है तस्वीर का करिश्मा

दरअसल इस आइकॉनिक तस्वीर में महिलाएं अपनी सोच के हिसाब से बूढ़ी या यंग महिला की तस्वीर को देखती हैं। इसमें अहम बात ये है कि महिलाएं चेहरे की भाव-भंगिमाओं को किस तरह से ले रही हैं

इस तस्वीर में या तो इसे इस तरह से देखा जा सकता है कि एक यंग वुमन ने दूसरी तरफ सिर घुमाया हुआ है, वहीं दूसरे परसेप्शन के तहत इसमें एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर नजर आती है, जो सन्नाटे में एक तरफ देख रही है। हालांकि इन दोनों परसेप्शन्स में से एक बार में एक ही नजर आता है।

स्टडी के अनुसार यंग वुमन को तस्वीर में यंग वुमन नजर आएगी, वहीं ओल्ड वुमन को पहले ओल्ड वुमन नजर आएगी। इस स्टडी में 393 लोगों ने हिस्सा लिया था। ज्यादातर प्रतिभागियों ने पहले यंग वुमन को देखा क्योंकि उनमें से ज्यादातर यंग थे। इस रिसर्च से यह निष्कर्ष निकाला गया कि उम्र के हिसाब से सोच बदल जाती है और किसी तस्वीर को देखने का नजरिया सब कॉन्शस लेवल पर उम्र के साथ बदलता जाता है।

तो सोच क्या रही हैं, आप भी अपने दिमाग के घोडे़ दौड़ाइए और बताइए कि इस तस्वीर में आपको क्या नजर आ रहा है? अगर आपको इस तस्वीर में बूढ़ी महिला भी दिखाई दे, तो उसे लेकर निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप उतनी ही जवां हैं, जितना आप खुद को फील करती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP