Winter Tips: सर्दियों के मौसम में इन आसान तरीकों से घर को दें कोजी लुक

मौसम जब करवट ले रहा हो तो घर के इंटीरियर में भी थोड़ा बदलाव जरुरी होता है। ऐसे में चलिए जानतें है सर्दियों में कैसे दें घर को कोजी लुक।

 

home decor hacks

कई लोग सर्दियों में अपने घर को कोजी लुक देना है लेकिन सही जानकारी न होने के कारण वह कुछ खास नहीं कर पाते है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप सर्दियों में अपने घर को डिफरेंट लुक दें सकते है।

winter home decoration tips

डार्क शेड का सामान रखें

सबसे पहले आपको अपने घर के फर्नीचर पर लगे लाइट कलर के कवर को बदना चाहिए। साथ ही थिक फैब्रिक वाले पर्दे, कुशन और बेडकवर्स आदि का इस्तेमाल करना चाहिए।

रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करें

ठंड के दिनों में दिन काफी छोटे होते है। ऐसे में इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके घर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो, क्योंकि कई बार हमारे घर में ठंड के कारण धूप नहीं आती है। ऐसे में आप अपने घर में अंधेरा न रखें।

इसे जरूर पढ़ें-घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल

फर्श पर नंगे पैर न चलें

ठंड के दिनों में फर्श पर नंगे पैर चलना यानी बीमार होना।इससे बचने के लिए घर के ज्यादातर हिस्सों में रग्स बिछाएं। रग्स आपके घर को नया लुक भी देगा साथ ही ठंड में आप आराम से बिना चप्पल पहने घर में चल सकते है।

आरामदेह रहे बिस्तर

कंबल के अंदर कई घंटों तक बैठने के बाद बिस्तर गर्म हो जाता है। लेकिन ज़रा-सा बाहर निकलते ही बिस्तर की चादर ठंडी हो जाती है। ऐसे में बिस्तर पर चादर के अलावा पतला कंबल या कम्फर्टर भी बिछा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-लिविंग रूम को सर्दी के मौसम में कोज़ी और गर्म रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

कुर्सी भी गर्म रखें

कुर्सी या स्टूल पर लगे रेगज़ीन के आवरण बहुत जल्दी ठंडे होते हैं जिसके कारण इस पर बैठने से ठंडक महसूस कर सकते हैं। पुराने स्वेटर रखे हैं, तो इन पर स्वेटर का कवर लगा सकते हैं।

इनकैंडोसेंट बल्ब का करें प्रयोग

इनकैंडोसेंट वाले बल्ब सर्दियों के दौरान गर्मी का एक बड़ा स्रोत हो सकते हैं। वे गर्मी के रूप में बड़ी मात्रा में ऊर्जा जारी करते हैं जो कमरे को गर्म करने के लिए सहायक है। इस सर्दी में अपने कमरे में कुछ एलईडी और सीएफएल को इस तरह के बल्ब से बदलें।

कारपेट का करें इस्तेमाल

कारपेट का इस्तेमाल घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही ठंड से बचने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। फ्लोर को गर्म रखने के लिए कारपेट का इस्तेमाल करें। कालीन गर्मी को अब्सॉर्ब करता है, अगर आपको नंगे पांव चलने की आदत है तो इसका इस्तेमाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP