herzindagi
vidya balan play mayawati role film main

विद्या बालन बनेंगी मायावती, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब सिनेमाघर में देंगी टक्कर

राजनीति का चुनावी दंगल अब सिनेमाघरों तक पहुंच चुका है। मोदी पर बन रही बायोपिक के बाद अब मायावती की फिल्म भी बनने जा रही है। 
Editorial
Updated:- 2019-03-28, 19:15 IST

राजनीति का चुनावी दंगल अब सिनेमाघरों तक पहुंच चुका है। मोदी पर बन रही बायोपिक के बाद अब मायावती की फिल्म भी बनने जा रही है। उर्मिला मातोंडकर जैसी हीरोइन बॉलीवुड से राजनीति ज्वाइन कर चुकी हैं तो डॉ. मनमोहन सिंह, बाल ठाकरे, एनटी रामाराव, नरेंद्र मोदी और जयललिता जैसे दिग्गज नेताओं पर फिल्में बनी और बन रही हैं। खबरों की मानें तो मायावती पर फिल्म जॉली एलएलबी के डायरेक्टर सुभाष कपूर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस यानि मायावती के रोल के लिए 8 हीरोइन्स के नाम शॉर्टलिस्ट किये गये थे और विद्या बालन को अब इस मायावती की बायोपिक फिल्म के लिए अप्रोच किया जा रहा है।

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती पर बन रही बॉयोपिक फिल्म पर तो कई लोगों की नज़र होगी। वैसे विद्या बालन शादी के बाद भले ही चुनिंदा फिल्में कर रही हों लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उनके फैंस बेसब्री से हमेशा ही उनका इंतज़ार कर रहे हैं। इन दिनों विद्या बालन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक वेब सीरिज पर काम कर रही हैं। अगर खबरें सच साबित हुई तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद अब विद्या बालन सिल्वर स्क्रीन पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के रोल में नज़र आएंगी। 

mayawati up chief minister bollywood film

मायावती पिछले 25 सालों से राजनीति में हैं ऐसे में उन पर बन रही फिल्म में काफी कुछ दिखाने के लिए जरूर होगा। विद्या बालन अगर इस रोल को प्ले करती हैं तो उन्हें मायावती के कई पहलुओं को पर्दे पर उतरना होगा। ऐसे में उनको मायावती से शूटिंग से पहले कई बार मिलना होगा। फिल्म की कहानी भी काफी रिसर्च करके लिखी होगी और इसे डायरेक्ट करते हुए भी कई बातों का बेहद बारीकी से ध्यान रखा जाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें- तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता पर बन रही है बायोपिक, नजर आएंगे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार

vidya balan bobby jasoos role

विद्या बालन वर्स्टाइल एक्ट्रेस हैं। फिल्म बॉबी जासूस में उन्होंने एक- दो नहीं बल्कि एक साथ कई किरदारों में खूद का ढालकर फिल्म में जान डाल दी थी। ना सिर्फ विद्या बालन फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से अपने लुक्स बदलने में माहिर हैं बल्कि वो किरदार में घूसकर उसे कैमरा के सामने प्ले करती हैं। सिल्वर स्क्रीन पर जब विद्या बालन को फैंस देखते हैं तो उनमें कभी भी उन्हें विद्या बालन नहीं बल्कि वो किरदार ही नज़र आता है। यही वजह है कि बड़े पर्दे पर विद्या बालन की फिल्में सुपरहिट होती हैं और लंबे समय तक अपनी छाप फैंस के जहन में बनाए रखती हैं। 

इसे जरूर पढ़े- बीजेपी नेता ने कहा 'राहुल गांधी सपना चौधरी को बनाओ अपना', कई नेता कर चुके हैं महिलाओं के लिए गलत बयानी

vidya balan film role diffrent film

विद्या बालन ने फिल्म में हमेशा अलग रोल प्ले किया हैं। फिल्म द डर्टी पिक्चर, बेगम जान, तुम्हारी सुलु जैसी कई फिल्में हैं जिनमें विद्या बालन ने अलग किरदार निभाया है। विद्या बालन का हर फिल्मी किरदार उनकी फिल्म में जान डाल देता है। 

 

अब विद्या बालन मायावती की बायोपिक फिल्म अगर करती हैं तो उनका लुक कैसे होगा और वो यूपी के लोगों के बीच जाकर फिल्म कैसे शूट करेंगी। नेताओं की तरह उनका भाषण देना उन्हें सीखना होगा। इसके अलावा विद्या बालन इस फिल्म के लिए और क्या-क्या तैयारी करती हैं ये हम आपको बताते रहेंगे।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।