क्या ट्रंप के टैरिफ लागू करने से महंगे हो जाएंगे आईफोन? जानिए कितना पड़ेगा इसके दामों पर असर

Donald Trump Tariffs Impact May Increase iphone Price: इस वक्त सभी के मन में यही सवाल है कि क्या ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते आईफोन के दाम बढ़ सकते हैं। आइए जानें, क्या ट्रंप के टैरिफ लागू करने से महंगे हो जाएंगे आईफोन? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-09, 13:40 IST
Donald Trump Tariffs Impact May Increase iphone Price

Donald Trump Tariffs Impact: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में 'रेसिप्रोकल टैरिफ' लागू किया है। इसका असर दुनियाभर के बाजारों पर साफ देखा जा सकता है। अब ये जानना दिलचस्प है कि अमेरिका के इस फैसले का भारत पर कितना असर पड़ेगा। अमेरिका के इस फैसले की असर आईफोन पर भी दिख सकता है। एप्पल ऐसे तो एक अमेरिकन कंपनी है, लेकिन वह अपनी ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग चीन से करवाता है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसका असर आईफोन की कीमतों पर भी पड़ सकता है। अगर आपको भी यही सवाल खाया जा रहा है, तो आइए जानें, क्या टैरिफ लागू होने से आईफोन महंगा हो सकता है?

आईफोन की कीमतों में आ सकता है उछाल

iPhone 16 prices jump

ट्रंप ने चीन पर भी 54 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इससे आईफोन की कीमत में 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़त हो सकती है। अगर एप्पल अपने फोन की कीमतों में वृद्धि नहीं करता, तो उसे इसकी बढ़ी हुई लागत का खर्च खुद उठाना पड़ सकता है। हालांकि, इसकी उम्मीद काफी कम है कि कंपनी अपनी लागत का खर्च खुद उठाए। ऐसे में दाम बढ़ने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।

iPhone 16 की कीमतों में उछाल

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 की बेस वेरिएंट फिलहाल अमेरिका में 799 डॉलर है। इसमें भी 43 प्रतिशत की बढ़त हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह 1,142 डॉलर पर पहुंच सकता है। वहीं, iPhone 16 Pro Max की कीमत में भी बड़ा उछाल आ सकता है। इसकी कीमत 1,599 डॉलर से बढ़कर करीब 2,300 डॉलर तक जा सकती है।

एप्पल को नहीं मिली कोई रियायत

इससे पहले भी ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में चीन से इंपोर्ट होने वाली चीजों पर टैरिफ लगाया था, लेकिन उस वक्त एप्पल के प्रोडक्ट को टैरिफ से छूट दी गई थी। हालांकि, इस बार एप्पल को किसी तरह की रियायत नहीं दी गई है। ऐसे में आईफोन की कीमतों में बढ़त की संभावनाएं ज्यादा हैं। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, टैरिफ की लागत को संतुलित करने के लिए एप्पल को अपने उत्पादों की कीमत करीब 30 प्रतिशत तक बढ़ानी होगी।

आईफोन की बिक्री पर असर

Impact on iPhone sales

सीएफआरए रिसर्च के एनालिस्ट एंजेलो जिनो का कहना है, "मौजूदा वक्त में आईफोन की बिक्री कम हो रही है। ऐसे में कंपनी टैरिफ के बाद बढ़ी कीमतों का बोझ अपने कस्टमर्स पर नहीं डालेगी।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ही आईफोन की डिमांड काफी घट रही है। ऐसे में कीमत बढ़ाने से उसकी बिक्री पर और भी बुरा असर पड़ सकता है।

यह भी देखें- आपको पता है दुबई से ये चीजें नहीं ला सकती हैं आप, लग सकता है तगड़ा जुर्माना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP