आज की दुनिया में दिखावे का चलन इतना बढ़ गया है कि लोग अपनी असल जरूरतों और खर्च करने की क्षमता को नजरअंदाज कर देते हैं और दूसरों को इंप्रेस करने के चक्कर में बड़े-बड़े फैसले ले बैठते हैं। सोशल मीडिया पर स्टेट्स अपडेट करने, नए घर की फोटोज से लेकर लग्जरी गाड़ी की रील्स पोस्ट करने का ट्रेंड इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि इसने लोगों के दिमाग पर एक प्रेशर बना दिया है, जिसमें यह लगता रहता है कि अगर आपके पास कुछ बड़ा नहीं है तो आप शायद सक्सेसफुल नहीं है। इसका नतीजा यह होता है कि कई लोग बिना सही फाइनेंशियल प्लानिंग के महंगे घर या गाड़ी लेने का फैसला कर लेते हैं, वह भी सिर्फ इसलिए जिससे वह अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को दिखा सकें कि वह भी 'सेटल' हो गए हैं।
लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि यह दिखावा आपको कितना महंगा पड़ सकता है। जी हां, यह बजट, मानसिक शांति और सेविंग्स को बर्बाद कर सकता है। ऐसे में अगर आप बड़ा घर या गाड़ी लेने के बारे में सोच रही हैं तो सोच समझकर ही कदम उठाना चाहिए। आइए, यहां जानते हैं कि कोई भी लग्जरी आइटम फिर चाहे वह घर हो या गाड़ी लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप बड़ा घर या गाड़ी अफोर्ड नहीं कर सकते हैं और लोन लेने के बारे में सोच रही हैं तो रुक जाइए। क्योंकि, यह आपपर कई तरह से भारी पड़ सकता है।
आप प्लानिंग नहीं करती हैं और सीधा जाकर उधार यानी लोन पर घर या गाड़ी ले लेती हैं तो यह आपका पूरा बजट बिगाड़ सकता है। आप घर या गाड़ी लेने के बारे में सोच रही हैं तो पहले अपनी इनकम और खर्चों का कैलकुलेशन कर लें। इसके बाद ही लोन लेने के बारे में सोचें। क्योंकि, हर महीने लोन की EMI चुकाने के चक्कर में आपके बच्चों की एजुकेशन, हेल्थ इमरजेंसी फंड या रिटायरमेंट फंड की प्लानिंग पर असर आ सकता है। उदाहरण के तौर पर समझें आपकी सैलरी 30 हजार रुपये है। जिसमें से आप 15 हजार रुपये EMI में दे रही हैं, तो आपके दूसरे खर्चों पर असर आ सकता है।
इसे भी पढ़ें: 15 या 20 साल.. कितने समय के लिए होम लोन लेना हो सकता है बेहतर? यहां समझिए EMI का फंडा
लोन पर बड़ा घर और गाड़ी लेने से पहले अपनी जरूरत समझें। रिश्तेदारों और दोस्तों का स्टेट्स कॉपी करने के चक्कर में अपना नुकसान न करा बैठें। अगर आपकी जरूरत दो कमरे के घर में पूरी हो सकती है, तो 4 कमरों के घर में पैसा निवेश न करें। क्योंकि, सोशल प्रेशर में हम कई बार ऐसा फैसला ले लेते हैं, जिसकी वजह से हम एक या दो नहीं, बल्कि 10-20 सालों के लिए लोन और ईएमआई के जंजाल में फंसकर रह जाते हैं।
कई बार नौकरीपेशा लोगों के पास महीने के आखिरी में कुछ नहीं बचता है। ऐसे में अगर आपकी EMI की डेट आ रही होगी और आपके अकाउंट में पैसा नहीं होगा, तो टेंशन और मेंटल प्रेशर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: बिना नौकरी करने वाले भी पा सकते हैं होम लोन, जानें क्या है तरीका
बड़े घर और लग्जरी कार में पैसा खर्च करने की जगह हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस में पैसा निवेश करें। इसके अलावा आप म्युचुअल फंड, शेयर मार्केट, बैंक का फिक्स्ड डिपॉजिट या गोल्ड में भी पैसा इन्वेस्ट कर सकती हैं। आप प्रॉपर्टी में भी पैसा लगा सकते हैं, लेकिन यह कदम बहुत सोच-समझकर उठाना चाहिए और पहले इसके सभी फायदों और नुकसान को समझ लेना चाहिए। हालांकि, घर की गलत लोकेशन और बहुत महंगी गाड़ी खराब इन्वेस्टमेंट माने जाते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।