herzindagi
image

ज्योतिष अनुसार काम की जगह पर जम्हाई क्यों नहीं लेनी चाहिए?

काम के स्थान पर भूल से भी जम्हाई या उबासी नहीं लेनी चाहिए। इसके अलावा, अंगड़ाई लेने से भी काम के स्थान पर बचना चाहिए। आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण। 
Editorial
Updated:- 2025-02-17, 11:30 IST

ज्योतिष एवं धर्म शास्त्रों में ऐसे कई काम हैं जिन्हें कार्य स्थल यानी कि नौकरी के स्थान पर करने से मना किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन कामों को करने से तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है और करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी कड़ी में धर्म शास्त्र यह भी बताते है कि काम के स्थान पर भूल से भी जम्हाई या उबासी नहीं लेनी चाहिए। इसके अलावा, अंगड़ाई लेने से भी काम के स्थान पर बचना चाहिए। जब हमने इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से पूछा तो उन्होंने हमें इसके पीछे का कारण बताया। आइये आपके साथ भी साझा करते हैं की आखिर क्यों कार्य स्थल पर जम्हाई या उबासी लेना अशुभ माना गया है।

काम के स्थान पर जम्हाई लेने से क्या होता है?

ज्योतिष शास्त्र और धर्म ग्रंथों में यह बताया गया है कि व्यक्ति द्वारा की जाने वाली ऐसी क्रियाएं जो आदतों या व्यवहार के अंतर्गत आती हैं वह किसी न किसी ग्रह के आधीन होती हैं।

kaam ki jagah pr jamhai lene se kya hota hai

असल में जब कोई ग्रह शुभ होता है तो व्यक्ति के जीवन से भी पहले उसके व्यवहार में कुछ सकारात्मक बदलाव नजर आने लगते हैं। इन बदलावों का असर जीवन पर भी पड़ता है।

यह भी पढ़ें: रसोई में बर्तन रखने चाहिए या टांगने, जानें

वहीं, जब ग्रह अशुभ स्थिति में होते हैं तो व्यक्ति के व्यवहार में नकारात्मकता झलकने लगती है और वह बुरी या विचित्र आदतों के आधीन हो जाता है। गलत कर्म करने लगता है।

ऐसे ही ज्योतिष में बताया गया है कि काम की जगह पर जम्हाई लेना राहु ग्रह के कमजोर होने को दर्शाता है। राहु के दुष्प्रभाव के कारण कार्य स्थल पर जम्हाई आने लगती है।

ज्योतिष और धर्म शास्त्रों में यह बताया गया है कि जम्हाई लेना कोई बुरी आदत नहीं है यह प्राकृतिक तौर पर व्यक्ति को आती है, लेकिन कार्य स्थल पर इसका आना शुभ नहीं।

kaam ki jagah pr jamhai lene ka kya matlab hai

थकान के चलते या फिर नींद पूरी न होने के कारण अक्सर लोग काम करते-करते नौकरी स्थल पर जम्हाई लेते हैं जो कि स्वाभाविक है, जम्हाई रोकना किसी के बस में नहीं होता है।

मगर कार्य स्थल पर आपको बहुत ही जल्दी-जल्दी जम्हाई आती है। आप थके हुए नहीं हैं, नींद भी पूरी है आपकी लेकिन इसके बाद भी जम्हाई आ रही है तो यह बाधा को दर्शाता है।

कार्य स्थल पर ज्यादा जम्हाई लेना, अंगड़ाई लेना या फिर आलस्य करना इस बात को दर्शाता है की राहु का बुरा असर आपके करियर पर पड़ रहा है और आपकी उन्नति बाधित है।

जम्हाई को रोकना किसी की भी क्षमता के परे है और न ही स्वास्थ्य की दृष्टि से रोकनी चाहिए, लेकिन आप इसका एक उपाय कर सकते हैं। जब भी जम्हाई आये तो एक ग्लास पानी पी लें।

यह भी पढ़ें: शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत 

इससे न सिर्फ आपके शरीर का आलस्य दूर होगा बल्कि राहु को कुंडली में मजबूत होने में मदद भी मिलेगी। कुंडली में राहु की स्थिति उच्च होगी और शुभ परिणाम करियर में दिखेंगे।

kaam ki jagah pr jamhai lene ka kya arth hai

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।