नमक को क्यों कहते हैं रामरस? जानें

हिन्दू ग्रंथों में खाने पीने की चीजों के नाम काफी रोचक और भिन्न हैं। यहां तक कि खाने-पीने की कुछ चीजों के नामों को रामायण के आधार पर रखा गया है। 
namak ko ramras kyu kaha jata hai

हिन्दू धर्म शास्त्रों में ऐसे कई शब्द हैं जो बेहद अलग हैं और जिन्हें आमतौर पर साधु-संतों द्वारा या पुराने जमाने के लोगों द्वारा ही बोला जाता है। हिन्दू ग्रंथों में खाने पीने की चीजों के भी नाम काफी रोचक और भिन्न हैं। यहां तक कि खाने-पीने की चीजों के नामों को रामायण के आधार पर रखा गया है।

उदाहरण के तौर पर ग्रंथों में मिर्च को लंका कहा गया है। यानी कि अगर जहां हम बोलते हैं कि खाने में मिर्च ज्यादा है तो वहीं, साधु-संतों द्वारा ग्रंथों की भाषा में बोला जाता है कि खाने में लंका ज्याद है। ठीक ऐसे ही एक और खाने की चीज है 'नमक' जिसे हिन्दू धर्म ग्रंथों में रामरस कह कर बुलाया जाता है।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि आखिर क्यों नमक को रामरस कहा जाता है। इसके अलावा, यह भी बताया कि अन्य खाने की चीजों के हिन्दू धर्म ग्रंथों में क्या नाम हैं और किस आधार पर इन नामों को रखा गया है। तो आइये जानते हैं नमक और अन्य खाद्य पदार्थों के बारे में विस्तार से।

नमक का नाम रामरस कैसे पड़ा?

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार एक दीन-हीन व्यक्ति राम जी की नगरी में पहुंचा। वह व्यक्ति कई दिनों से भूखा था। अयोध्या में जब उसने प्रवेश किया तब बहुत ऐसे लोग थे जिन्होंने उस व्यक्ति को खाने के लिए भोजन दिया लेकिन उसने किसी भी व्यक्ति के घर का खाना खाने से मना कर दिया।

what is the sanskrit name of salt

श्री राम को पता चला कि एक व्यक्ति है जो अयोध्या में आया है और उसकी स्थिति बहुत दयनीय है लेकिन इसके बाद भी वह किसी के यहां से कुछ भी नहीं खा रहा, तब श्री राम उस व्यक्ति के लिए खुद अपने महल से भोजन लेकर उसके पास पहुंचे। श्री राम ने उस व्यक्ति को भोजन प्रदान किया।

यह भी पढ़ें:पैसों की कमी दूर करने के लिए 5 रुपए के कलावे से करें ये उपाय

उस व्यक्ति ने श्री राम की ओर देखा और एक निवाला उठाकर खाया। श्री राम ने जब उससे पूछा कि उन्होंने भोजन दिया तो खा लिया लेकिन किसी और के यहान का खाना क्यों नहीं खाया तब उसने उत्तर दिया कि वह 100 योजन दूर यानी कि 1200 किलोमीटर चलकर आया राम दर्शनों के लिए।

what is salt called salt called in hindu scriptures

यह सुन श्री राम की आंखों से आंसू आ गये और उनकी आंख के आंसू उस व्यक्ति के भोजन में जा गिरे। तब उस व्यक्ति ने श्री राम को बताया कि वह जो भोजन लाये थे उसमें स्वाद नहीं था लेकिन जब श्री राम के आंसू उसमें गिरे तो उया भोजन में रस आ गया जिसे उस व्यक्ति ने चाव से खाया।

यह भी पढ़ें:करियर पर लगे ब्रेक को हटाने के लिए हथेली पर गुरु पर्वत को कैसे जगाएं?

तभी से नमक को रामरस के रूप में जाना जाने लगा। शास्त्रों के अनुसार, नमक को पहले के समय में संस्कृत भाषा में 'लवण' कहत थे और त्रेता युग के बाद से इसे रामरस के नाम से जाना जाने लगा। इसके अलावा और भी शब्द हैं जिनके नाम पहले के समय में बहुत अलग हुआ करते थे।

what is salt called salt called in hindu religion

पहले के समय में धर्म ग्रंथों के अनुसार, हल्दी को 'रंग बदल' कहकर बुलाया जाता था क्योंकि हल्दी को किसी भी खाद्य पदार्थ में डालने के बाद उसके रंग में परिवर्तन हो जाता है। पहले पके हुए चावलों को 'महाप्रसाद' कहा जाता था। इसके अलावा, रोटी को टिकर कहकर बुलाते थे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP