Delhi Metro Viral Videos: आखिर क्यों दिल्ली मेट्रो में होता है इतना कलेश? वायरल वीडियोज का कारण क्या जानते हैं आप?

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क जितना फैला हुआ है उससे ज्यादा वायरल हैं उसके वीडियोज। पर ऐसा क्यों होता है? आखिर क्यों लोग ऐसी हरकतें करते हैं और इस तरह के वीडियोज इतने वायरल क्यों होते हैं?

Reason Why people watch disturbing videos

अगर आप गूगल पर दिल्ली मेट्रो सर्च करें, तो रूट्स और उसकी जानकारी के साथ-साथ आपको ये भी दिखेगा कि दिल्ली मेट्रो का लेटेस्ट कौन सा वीडियो वायरल हो रहा है। वैसे तो पूरी दुनिया में अलग-अलग मेट्रो और सबवे लिंक्स हैं, लेकिन जब भी बात होती है दिल्ली मेट्रो की तो अतरंगी वीडियोज के साथ लोग आपके सामने कुछ ऐसा कंटेंट परोस रहे होते हैं जिसका वायरल होना तय है। लड़ाई झगड़े से लेकर इंटीमेट मोमेंट्स तक दिल्ली मेट्रो में सब कुछ कैप्चर होता है।

वायरल वीडियोज की लिस्ट भी बहुत ही अलग है। बिकिनी वुमन से लेकर मेट्रो के अंदर अश्लील हरकतें करने, बाल पकड़ कर एक दूसरे से लड़ने और मेट्रो के अंदर ब्रश करने, बीड़ी पीने तक बहुत कुछ होता है। पर ऐसा आखिर होता क्यों है? आखिर क्यों लोग मेट्रो को अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं।

इसका जवाब तो शायद वीडियो वायरल करवाने वाले लोग ही बता पाएं, लेकिन उनकी साइकोलॉजी समझने की कोशिश हमने जरूर की। हमने इसके बारे में जानने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी से बात की।

आखिर क्यों लोग करते हैं दिल्ली मेट्रो में ऐसी अतरंगी हरकतें?

डॉक्टर भावना का कहना है कि इसका मुख्य कारण उनकी जिंदगी और रूटीन से जुड़ा हो सकता है। उनकी जिंदगी से उन्हें कितनी संतुष्टि मिलती है? कई बार हम सिर्फ अपनी फ्रस्ट्रेशन को कम करने के लिए ही ऐसा कर जाते हैं। हां, यकीनन कुछ मामलों में अटेंशन पाना एक कारण हो सकता है, लेकिन सभी के लिए यह लागू हो यह जरूरी नहीं। कई बार लोग अनजाने में इस भावना का शिकार हो जाते हैं और यह समझते नहीं कि पब्लिक प्लेस है।

सही मायने में वो ऐसा क्यों करते हैं इसका कोई एक कारण नहीं हो सकता। इसलिए किसी एक वीडियो या किसी एक व्यक्ति पर कमेंट करना भी सही नहीं हो सकता है।

why people watch disturbing videos

आखिर क्यों लोग देखते हैं ऐसे वीडियोज?

इसके पीछे कुछ कारण देखे जा सकते हैं कि आखिर क्यों लोग इतने अपसेटिंग वीडियोज देखना पसंद करते हैं। जिन वीडियोज को देखकर लोग शॉक होते हैं उन्हें क्यों इतना देखा जाता है, उन पर कमेंट किया जाता है और उस पर चर्चा भी होती है।

उत्सुकता हो सकती है एक कारण

डॉक्टर भावना का कहना है कि इसका एक मुख्य कारण है उत्सुकता जहां लोग शॉकिंग इवेंट्स देखकर अपने आप ही उनकी तरफ खिंचे चले जाते हैं। लोगों को इस तरह के वीडियोज आकर्षित करते हैं। 'आखिर चल क्या रहा है?', जैसा सवाल बहुत से लोगों को उस वीडियो की तरफ खींचता है।

अपनी समस्याओं से दिमाग हटाने के लिए

डॉक्टर भावना का कहना है कि ह्यूमन साइकोलॉजी के मुताबिक इस तरह के वीडियोज एक तरह का डिस्ट्रैक्शन दिखाते हैं। हम किस तरह से डिस्ट्रैक्ट होते हैं और कैसे अपने समय को इन वीडियोज में यूटिलाइज करते हैं वह मनोवैज्ञानिक विषय है। आप खुद सोचिए कि आप रात के समय कितनी देर तक इंस्टाग्राम रील्स या वायरल वीडियोज देखते हैं?

दूसरों की समस्या को देखना

क्या आपने कभी देखा है कि कहीं कोई झगड़ा होता है या फिर कोई अजीब हरकत कर रहा होता है, तो लोग किस तरह से झुंड बनाकर उसे देखने लगते हैं। इसे साइकोलॉजी में एक तरह का सैटिस्फैक्शन कहते हैं जहां लोग दूसरों की कोई कमी देखकर खुद खुश होते हैं। इसे डार्क प्लेजर की तरह देखा जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- DMRC Tourist Smart Card: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब 200 रुपये में कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो में अनलिमिटेड ट्रैवल

फोमो से बचने का तरीका

'अरे वो वीडियो तूने देखा क्या?', इस सवाल का जवाब अगर ना हो, तो मन में एक तरह की एंग्जायटी होने लगती है कि आखिर हमने क्यों कोई वीडियो नहीं देखा। इस तरह के वायरल वीडियो के जरिए लोग ऑनलाइन कनेक्टेड फील करते हैं और खुद को समझने की कोशिश करते हैं।

ऐसे वीडियोज देखकर कोई फर्क नहीं पड़ता

अगर कोई चीज बार-बार हो, तो उसका आदी होने में समय नहीं लगता है। ऐसे बहुत सारे वीडियोज देखने के कारण लोग उस कंटेंट को लेकर सेंसिटिविटी खो देते हैं। यही कारण है कि हम बार-बार ऐसी चीजों को देखने लगते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Video Screengrab by @kartik_sharmaji, @sbgreen

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP