ऑफिस के अधिकतर काम एक्सेल शीट पर ही क्यों किए जाते हैं?

Excel अपने मल्टीपर्पज फीचर्स की वजह से काफी यूजफुल माना जाता है। एक विश्वसनीय, प्रभावी और बहुउद्देश्यीय सॉफ्टवेयर है, जो छोटे से बड़े व्यवसायों में समान रूप से उपयोगी साबित होता है।
Excel Sheet Importance and benefits

आज के इस डिजिटल युग में लगभग हर ऑफिस में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का उपयोग किया जाता है। डेटा मैनेजमेंट और रिपोर्ट बनाने से लेकर फाइनेंशियल एनालिसिस करने और ग्राफ तैयार करने तक में एक्सेल हर जगह काम आता है। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक बेहद महत्वपूर्ण टूल बन गया है। चाहे बड़ी कंपनियां हों या छोटे व्यवसाय, हर जगह एक्सेल शीट का इस्तेमाल किया जाता है।

इस बीच सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों ऑफिस के अधिकतर काम एक्सेल शीट पर ही किए जाते हैं? इसकी उपयोगिता क्या है और यह किस तरह से कार्यक्षमता को बढ़ाती है? आइए जानते हैं इसके पीछे के प्रमुख कारण, एक्सेल शीट के महत्व और इसके फायदों को विस्तार से समझते हैं।

ऑफिस में एक्सेल शीट पर ही क्यों होते हैं अधिकतर काम?

Excel sheet importance

डेटा मैनेजमेंट और ऑर्गेनाइजेशन

एक्सेल शीट में डेटा को टेबुलर फॉर्मेट में व्यवस्थित तरीके से सेव किया जा सकता है। इससे बड़ी संख्या में डेटा को आसानी से स्टोर, एडिट और एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा, एक्सेल में डेटा को पासवर्ड-प्रोटेक्टेड रखा जा सकता है। इससे संवेदनशील डेटा को अनाधिकृत एक्सेस से बचाया जा सकता है।

ऑटोमैटेड कैलकुलेशन

एक्सेल में इन-बिल्ट फॉर्मूला और फंक्शंस होते हैं, जैसे कि SUM, AVERAGE, COUNT, IF, VLOOKUP, HLOOKUP, INDEX, MATCH आदि। इनका उपयोग करके डेटा का विश्लेषण करना और बड़ी गणनाएं कुछ ही सेकंड में करना संभव हो जाता है।

डेटा विश्लेषण और विज़ुअलाइजेशन

Excel short cut

ऑफिस में डेटा को ग्राफ और चार्ट के रूप में प्रस्तुत करना बेहद जरूरी होता है। एक्सेल में Pie Chart, Bar Graph, Line Chart, Pivot Table जैसे टूल्स का उपयोग करके रिपोर्ट्स को प्रभावी तरीके से पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी के लिए रिपोर्ट्स और डैशबोर्ड तैयार करने में एक्सेल शीट बहुत सहायक होती हैं। Pivot Table और Conditional Formatting की मदद से डेटा को संक्षिप्त और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है।

डेटा फिल्टरिंग और सॉर्टिंग

एक्सेल में किसी भी डेटा को आसानी से Filter और Sort किया जा सकता है। इससे लाखों एंट्रीज़ वाले डेटा को सेकंडों में आवश्यकतानुसार व्यवस्थित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-एक्सेल चलाने में ये सिंपल हैक्स आएंगे आपके बहुत काम

मल्टीपल यूजर्स के लिए एक्सेसिबल

Excel sheet facts

एक्सेल को SharePoint, OneDrive, और गूगल शीट्स के जरिए एक से ज्यादा लोग एक साथ एडिट और अपडेट कर सकते हैं। इससे टीम वर्क आसान हो जाता है।

इसे भी पढ़ें-वर्कप्लेस में गोल्स सेट करने से मिलते हैं ये चार बेमिसाल लाभ

फाइनेंशियल और अकाउंटिंग वर्क

अकाउंटिंग, इन्वेंट्री मैनेजमेंट और फाइनेंस से जुड़े कार्यों के लिए एक्सेल सबसे उपयोगी टूल है। इसमें बैलेंस शीट, प्रॉफिट-लॉस स्टेटमेंट और टैक्स कैलकुलेशन को ऑटोमैट करने की सुविधा मिलती है।

इसे भी पढ़ें-टाइम से होगा ऑफिस वर्क, इन टिप्स को करें फॉलो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP