नेल पॉलिश को कांच की बॉटल में क्यों रखते हैं?

महिलाओं के श्रृंगार सामग्री में लिपस्टिक और काजल पाउडर के अलावा नेल पॉलिश भी होता है। आजकल नेल पॉलिश और नेल आर्ट का फैशन तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

 
Why nail polishes are packed in glass bottles

नेल पॉलिश जो बाजार में पांच रुपये से लेकर पांच लाख तक, कई अलग-अलग दाम और क्वालिटी में मिलता है। महिलाओं को जितना शौक लिपस्टिक और काजल लगाने का होता है, उतना ही पैर और उंगलियों के नाखूनों में नेल पॉलिश लगाने का शौक होता है। मार्केट में कई रंगों में नेल पॉलिश मिल जाएंगे, लोग अपनी पसंद के अनुसार नेलपॉलीश खरीदते हैं।

मार्केट में सस्ते से लेकर महंगे तक कई सारे ब्रांड के नेलपॉलिश बनाते हैं, जिसमें सभी की क्वालिटी और दाम दोनों ही अलग होते हैं। ये तो रही नेल पॉलिश की बात, लेकिन आपने कभी यह सोचा है कि नेल पॉलिश भले ही कितना सस्ता हो या महंगा, लेकिन इन सभी तरह के नेल पॉलिश लिक्विड या जेल को कांच के कंटेनर या बोतल में क्यों स्टोर किया जाता है? आखिर क्यों नेलपॉलीश को प्लास्टिक, स्टील और लोहे समेत दूसरे धातू के बोतल में क्यों नहीं रखा जाता है? यदि आपको भी इस प्रसन्न का उत्तर नहीं पता, तो चलिए जानते हैं इस लेख में...

नेल पॉलिश को कांच की बोतल में क्यों रखा जाता है?

why nail polish store in glass bottle

नेल पॉलिश को आम तौर पर कांच की शीशियों में इस लिए स्टोर कर बेचा जाता है, क्योंकि कांच गैर-प्रतिक्रियाशील होता है। कांच के गैर-प्रतिक्रियाशील होने के कारण नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल के साथ संपर्क में नहीं आता, जिससे नेल पॉलिश की क्वालिटी और इंटीग्रिटी बनाए रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा कांच मजबूत होती है, जिसके चलते हवा और नमी नेलपॉलिश तक नहीं पहुंच पाती और नेल पॉलिश लंबे समय तक खराब नहीं होती।

इसे भी पढ़ें: आखिर कुएं चौकोर या त्रिकोण क्यों नहीं होते हैं? जानें क्या है इसके गोलाकार होने का राज

अपनी पसंद की शेड चुनने में ग्राहक को होती है आसानी

कांच की बोतल में नेल पॉलिश के होने से नेलपॉलिश जल्दी सूखती नहीं और न ही उसमें नमी पहुंचती है। इसके अलावाकांच की बोतलमें नेल पॉलिश होने के कारण ग्राहक आसानी से नेल पेंट के रंग को देख सकता है और अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं। नेल पॉलिश को कांच की बोतल में स्टोर करने का यही उद्देश्य है कि नेल पेंट खराब न हो और ग्राहक अपनी पसंद का रंग चुन सके।

why is nail polish in glass bottles

इसके अलावा नेल पॉलिश जिस केमिकल के साथ मिलकर तैयार किए जाता हैं, प्लास्टिक उसके साथ रिएक्ट कर जाता है। नेल पॉलिश और प्लास्टिक के रिएक्ट करने से प्लास्टिक की बोतल खराब हो जाती है, वहीं कांच की बोतल में नेल पॉलिश के केमिकल किसी प्रकार से रिएक्ट नहीं करता है। इसलिए नेल पॉलिश को स्टोर करने के लिए कांच की बोतल को चुना गया है।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों पीले रंग के बोर्ड में रेलवे स्टेशन का नाम लिखा जाता है?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP