नए दौर में ऐसे स्किल्स सीखना आपके लिए पर्सनल डेवलपमेंट के साथ साथ लॉन्ग टर्म गोल को हासिल करने के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग मनिया की फाउंडर शमा खान बताती हैं कि अगर आप करियर की शुरुआत कर रहे हैं, तो पर्सनालिटी डेवलपमेंट के अलावा आपके गोल को अचीव करने के लिए इन स्किल्स सीखना बेहद जरूरी होता है।
युवाओं के लिए करियर के और भी बेहतर विकल्प मौजूद हैं:
करियर ग्रोथ के लिए केवल जनरल स्किल्स एवं एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ लॉन्ग टर्म गोल को हासिल करना मुश्किल हो सकता है। नई तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में स्थिति निरंतर बदल रही है, जहां युवाओं के लिए करियर के बेहतर विकल्प मौजूद हैं।
इस तेजी से बदलते परिवेश में युवाओं के लिए अवसरों की संभावनाएं जरूर बढ़ रही हैं, लेकिन इन क्षेत्रों में नौकरी करने के लिए केवल एक निश्चित कौशल एवं निर्धारित पात्रताएं ही काफी नहीं हैं। इन क्षेत्रों में खुद की अलग पहचान बनाने के लिए आपको उन कौशलों का मूल्यांकन करना होगा, जो हाई प्रोफाइल नौकरियों के लिए जरूरी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों को जीवन में जरूरी सिखाएं ये 5 स्किल्स, आएंगे काम
डिजिटल दुनिया में यूनिक अपॉर्चुनिटी की तलाश करें:
मॉडर्न पीरियड में लगातार नए कौशल की मांग बढ़ रही है, क्योंकि डिजिटल दुनिया और रोजगार में शानदार मौके विकसित हो रहे हैं। नई टेक्नोलॉजी, ऐप्लिकेशन और तरीकों का प्रयोग करने के लिए आपको नए कौशल का विकास करना जरूरी है। एक तरफ यह आपके पर्सनल डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करता है, तो दूसरी तरफ आपके करियर को सुरक्षित और प्रोग्रेसिव बनाने में भी मदद करता है।
प्रतिस्पर्धा की क्षमता का विकास नए कौशल सीखने के बाद आप अपने काम को और बेहतर तरीके से कर सकते हैं और अधिक रोचक परियोजनाओं का सामना करने में सक्षम हो सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने करियर डेवलपमेंट के लिए नित नए अवसरों की तलाश भी कर सकते हैं।
नए कौशल सीखना सिर्फ आपके करियर को ही बेहतर नहीं बनाता, बल्कि पर्सनल डेवलपमेंट एवं उन मूल्यों को जोड़ने में आपका सहयोग करता है, जो के साथ साथ लॉन्ग टर्म गोल को हासिल करने के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
नए दौर में एरिया के साथ साथ नए विषय का चुनाव करें:
आज के दौर में सीखने का सिस्टम और भी ज्यादा खास हो गया है, क्योंकि यह आपके करियर में स्थिरता लाने में मदद कर सकता है। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो नए कौशल सीखने से आपको अपने रिज्यूमे को आकर्षक बनाने में मदद मिल सकती है। इसका एक लाभ यह भी है कि आप नए विकल्प चुन सकते हैं, जिनमें आपकी कुशलता व रुझान हो। इससे आपका दिमाग स्थिरता के साथ सही दिशा में काम करता है और आपका मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर बनता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए जरूर सिखाएं उन्हें यह life skill
अपने अंदर के कौशल को ऐसे पहचानें:
कोई भी नया कौशल सीखने के लिए आपको विशेषज्ञों की जरूरत नहीं होती है। आप अपने पर्सनल इंट्रेस्ट और गोल के आधार पर खुद का मूल्यांकन कर सकते हैं और उन कौशलों का चुन सकते हैं, जो आपके लिए सबसे ज्यादा खास है। आगे बढ़ने के लिए नए कौशल सीखना आपके करियर ग्रोथ के लिए बेहतर तरीका हो सकता है, जिससे आप अपना फ्यूचर बेहतर बनाने के साथ ही समाज में एक अहम जगह बना सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों