herzindagi
why should not offer kumkum to lord shiva

भगवान शिव के पूजन में न चढ़ाएं कुमकुम, जानें इसके पीछे की वजहें

भगवान शिव के पूजन में कुछ चीजें चढ़ाने की सलाह दी जाती है, वहीं कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें इनके पूजन में नहीं चढ़ाया जाता है, अन्यथा पूजन का फल नहीं मिलता है।
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 20:14 IST

भगवान शिव को देवों के देव के रूप में पूजा जाता है और उनके पूजन से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मान्यता यह है कि शिव पूजन में कुछ विशेष चीजें ही चढ़ानी चाहिए जिससे उनकी कृपा दृष्टि बनी रहे।

मुख्य रूप से शिव पूजन में चन्दन, बेलपत्र और कच्चे चावल चढ़ाए जाते हैं, वहीं कुछ विशेष चीजें शिवलिंग पर न चढ़ाने की सलाह दी जाती है। इन्हीं वस्तुओं में से हैं हल्दी और कुमकुम। अक्सर देखा जाता है कि किसी भी देवी या देवता के पूजन में कुमकुम का इस्तेमाल होता है, लेकिन शिव पूजन में इसे प्रयोग में लाने की मनाही होती है।

दरअसल ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव किसी भी आडम्बर से दूर हैं और उन्हें ऐसी ही चीजें अर्पित की जाती हैं जो भौतिक रूप से ज्यादा जुड़ाव न रखती हों। इसी वजह से शिव जी को भस्म चढ़ाई होती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इसके ज्योतिष कारणों के बारे में कि शिव पूजन में कुमकुम का इस्तेमाल वर्जित क्यों होता है।

कुमकुम सौंदर्य का प्रतीक है

kumkum offering is not good for shiva

कुमकुम को सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है और इसका जुड़ाव सौभाग्य से होता है। यहां तक कि विवाहित स्त्रियां भी कुमकुम का इस्तेमाल करती हैं और भगवान शिव को वैरागी माना जाता है, इसलिए उनका स्त्रियों से जुड़ी सामग्रियों के साथ कोई संबंध नहीं होता है।

इसी वजह से शिव जी को कुमकुम नहीं चढ़ाई जाती है। इसके साथ ही कुमकुम को स्त्री तत्व माना जाता है इसलिए भी इसे शिवलिंग पर नहीं अर्पित किया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: शिव जी को क्यों नहीं चढ़ाई जाती है हल्दी, जानें इसके कारण

कुमकुम हल्दी से बनी होती है

kumkum is made of turmeric

कुमकुम ऐसी सामाग्री है जो हल्दी से बनती है और ज्योतिष में हल्दी को भी शिवलिंग पर चढ़ाने से मना किया जाता है। मान्यता है कि शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाने से शिव पूजन का फल नहीं मिलता है और शिव जी नाराज हो सकते हैं।

इसके साथ ही, हल्दी महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्रयोग की जाती है। स्त्री तत्वों से संबंध रखने की वजह से हल्दी शिव जी को प्रिय नहीं है। चूंकि कुमकुम हल्दी से मिलकर बनाया जाता है, इसलिए इसका इस्तेमाल भी शिव पूजन में नहीं किया जाता है।

भगवान शिव को वैरागी माना जाता है

ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव एक वैरागी हैं और उन्हें सांसारिक सुखों या इससे जुड़ी सामग्री से कोई लगाव नहीं है। भगवान शिव एक तपस्वी भी हैं जो सांसारिक सुखों से दूर कैलाश में निवास करते हैं।

इसी वजह से उनके ऊपर कोई भी सौंदर्य की सामग्री न चढ़ाने की सलाह दी सांसारिक सुखों का त्याग कर दिया है, और उन्हें सौंदर्य से जुड़ी वस्तुएं चढ़ाने की प्रथा नहीं है। इसी वजह से कुमकुम का इस्तेमाल शिव पूजन में वर्जित है।

इसे जरूर पढ़ें: 8 पत्ते जो शिव जी को हैं बेहद प्रिय, जानें विस्तार से

भगवान शिव को संहारक भी माना जाता है

lord shiva as destroyer

ऐसी मान्यता है कि कुमकुम महिलाएं मस्तक पर सौभाग्य की रक्षा के लिए लगाती हैं और शिव जी को जगकर्ता और संहारक दोनों माना जाता है। इसी वजह से कुमकुम का जुड़ाव शिव जी से नहीं है।

बल्कि उन्हें प्रसन्न करने के लिए चन्दन या भस्म उनके मस्तक पर लगाईं जा सकती है। शिव पूजन में किसी भी ऐसी सामग्री का इस्तेमाल वर्जित है जो सौंदर्य या सांसारिक सुखों से जुड़ी हो। इसी वजह से उन्हें पूजन में भांग, धतूरा चढ़ाया जाता है जो आमतौर पर अन्य स्थानों में इस्तेमाल में नहीं लाया जाता है।

माता पार्वती को चढ़ाया जाता है कुमकुम

जहां एक तरफ शिव पूजन में कुमकुम वर्जित है वहीं माता पार्वती को कुमकुम अवश्य चढ़ाया जाता है। यदि आप ऐसा करती हैं तो माता की कृपा के साथ शिव जी की कृपा दृष्टि भी मिलती है क्योंकि माता पार्वती शिव जी की अर्धांगिनी हैं और उनकी प्रिय सामाग्री कुमकुम है।

इसी वजह से यदि आप शिव पूजन करें तो शिव जी के साथ पार्वती जी का पूजन भी करें और शिव जी को मस्तक पर चंदन का तिलक और माता पार्वती की कुमकुम या हल्दी का तिलक लगाएं।

यहां बताए कुछ विशेष ज्योतिष कारणों की वजह से शिव पूजन में कुमकुम का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।