Space में पीने का पानी क्यों नहीं भेजा जाता...क्या सच में यूरिन फिल्टर करके पीते हैं एस्ट्रोनॉट्स?

Why Is Not Drinking Water Sent To Space: एस्ट्रोनॉट्स के लिए स्पेस में खाना-पीना सब बहुत ही मुश्किल होता है। वहीं, स्पेस में पानी पहुंचाना भी बहुत महंगा पड़ता है। ऐसे में सवाल ये बनता है कि फिर एस्ट्रोनॉट्स पानी कैसे पीते हैं? क्या सच में एस्ट्रोनॉट्स अपने ही यूरिन को फिल्टर करके पीते हैं?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-25, 13:27 IST
Why Is Not Drinking Water Sent To Space

Do Astronauts Really Filter And Drink Their Urine: एक एस्ट्रोनॉट्स का जीवन बहुत ही कठिन होता है। उसके लिए अपने रोजमर्रा के काम करना भी काफी मुश्किल होता है। स्पेस सेंटर्स में हर वक्त किसी ना किसी नई चीज की खोज चलती रहती है। ऐसे ही अंतरिक्ष में रहने वाले एस्ट्रोनॉट का भी पृथ्वी पर आना-जाना लगा रहता है। कुछ खास मिशन के चलते कई बार उन्हें काफी दिनों तक स्पेस में ही रहना पड़ता है। ऐसे में उनके खाने-पीने और बाकी की बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरा इंतजाम किया जाता है। ग्रैविटी की कमी के कारण स्पेस में सभी चीजें हवा में उड़ती रहती हैं, ऐसे में स्पेस में खाना और पानी पीना काफी मुश्किल होता है।

आपने ये तो सुना ही होगा कि एस्ट्रोनॉट्स अपने साथ स्पेस में पानी लेकर नहीं जा सकते। एस्ट्रोनॉट्स अपना ही पेशाब फिल्टर करके पीते हैं। अगर आपके भी मन में यही सवाल दौड़ रहा है, तो आइए जानें, क्या है इसके पीछे का पूरा साइंस...

रहस्यों से भरी है स्पेस की दुनिया

The world of space is full of mysteries

स्पेस की दुनिया पूरी तरह से रहस्यों से भरी पड़ी है। वैज्ञानिक लगातार इसे सुलझाने के लिए नए-नए शोध करते रहते हैं। वैज्ञानिकों की रिसर्च के जरिए ही आज इंसान स्पेस को लेकर इतना कुछ जान चुका है। हालांकि, आज भी जब कोई एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में जाता है, तो बहुत सारी सावधानियां बरतनी पड़ती है। एक एस्ट्रोनॉट्स को खाने-पीने से लेकर सामान का भार, पानी की व्यवस्था तक का ख्याल रखना पड़ता है।

क्या अपना ही यूरिन पीते हैं एस्ट्रोनॉट्स?

Do astronauts drink their own urine

अंतरिक्ष में यूरिन को रिसाइकिल करना काफी जरूरी हो जाता है। अंतरिक्ष में पानी पहुंचाना बहुत ही खर्चीला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक गैलन को धरती से स्पेस स्टेशन तक पहुंचाने में 83,000 डॉलर तक का खर्च आता है। एक दिन में एक यात्री को अपने सभी कामों के लिए 12 गैलन पानी की जरूरत पड़ती है। इससे मिशन का खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ सकता है। एक साथ बहुत सारा पानी भेजने से विमान का भी भार बढ़ सकता है। ऐसे में वैज्ञानिकों फिल्टर सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। इससे यूरिन को ही फिल्टर करके पीने योग्य बनाया जाता है।

स्पेस में यूरिन को कैसे फिल्टर किया जाता है?

How is urine filtered in space

अंतरिक्षयान में यूरिन को फिल्टर करने के लिए पूरा सेटअप होता है। इसके लिए अंतरिक्षयान में एक वैक्यूम पाइप लगा होता है। इससे यूरिन और शौच को अलग-अलग टैंक में भरा जाता है। यूरिन वाले टैंक को अलग इसलिए रखा जाता है क्योंकि इसे रिसाइकिल करके पीने लायक बनाया जा सके।

यह भी देखें- अगर अंतरिक्ष में फंस जाए कोई एस्ट्रोनॉट तो क्या होगा?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP