एक तारीख, सोमवार या अगले महीने से करेंगे नया काम! आखिर ऐसा क्यों सोचते हैं लोग?

किसी भी नए काम को या बीच में छूटे काम को पूरा करने के लिए हम सभी अक्सर किसी एक तारीख, सोमवार या अगले महीने का इंतजार करते हैं। क्या आपने सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है। चलिए जानते हैं वजह।
why do people wait for a particular date for new works

अक्सर लोग किसी नए काम करने के लिए महीने की 01 तारीख या नए महीने का इंतजार करते हैं। ऐसा हम सभी ने कभी ना कभी अपने लाइफ में किया ही होगा। अगर सीधे शब्दों में कहें तो यह एक ऐसी मानसिकता बन चुकी है, कि अगर ऐसे करने से हम काम को आसानी और जल्दी कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर हम ऐसा क्यों सोचते हैं। काम को हम किसी भी दिन से शुरू या खत्म कर सकते हैं।फिर सोमवार, अगले महीने या नए साल को ही क्यों नया काम करने के बारे में सोचते हैं। अगर आप भी नए काम को करने के लिए ऐसा कुछ सोचते हैं, तो चलिएआर्टेमिस अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान के प्रमुख मनोचिकित्सक व प्रमुख सलाहकार डॉ. राहुल चंडोकसे जानते हैं कि आखिर व्यक्ति ऐसा क्यों सोचता है?

नई तारीख से काम करने का क्यों करता है मन?

किसी नई तारीख से काम को करने की सोच एक तरह से नई शुरुआत का प्रतीक होता है, जिससे लोग महसूस करते हैं कि किसी विशेष समय तारीख पर काम को करना ज्यादा प्रभावी होगा। यह सोच काफी आम है और यह एक मनोवैज्ञानिक प्रवृत्ति का हिस्सा है, जो अधिकांश लोग अपनाते हैं। इसके पीछे कई कारण होते हैं, जिनमें मानसिक तैयारी, आदतों का बदलाव और टालमटोल जैसी बातें शामिल हैं।

नई शुरुआत की सोच

psychological effects of new beginnings

अधिकांश लोग मानते हैं कि किसी खास दिन या तारीख से शुरुआत करना अधिक प्रभावी होता है। उदाहरण के लिए सप्ताह का पहला दिन यानी सोमवार या नया महीना एक नई शुरुआत का साइन होता है। इस सोच में यह विश्वास होता है कि उस दिन से व्यक्ति खुद को नई ऊर्जा और उत्साह के साथ कार्य में लगा सकता है।

इसे भी पढ़ें-अचानक चली जाए जॉब तो न हों Mentally Depressed, ऐसे बनाएं खुद को स्ट्रांग

मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण

कल से या अगले महीने से काम शुरू करने की सोच अक्सर टालमटोल की प्रवृत्ति से जुड़ी होती है। जब कोई काम मुश्किल या बोझिल लगता है, तो हम इसे टालने की कोशिश करते हैं और मानते हैं कि भविष्य में खासकर किसी तारीख से इसे बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

बेहतर परिणाम की उम्मीद

psychological effects of new beginning

कुछ लोग यह मानते हैं कि नए महीने या सप्ताह से कोई काम शुरू करने से उनका आत्म विश्वास को बढ़ाता है। उन्हें लगता है कि इस समय पर कुछ नया करना मानसिक रूप से आसान होगा और वे बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वे सोचते हैं कि एक नया समय उन्हें पुराने पैटर्न से बाहर निकल कर काम करने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें-दिन रात करते हैं ओवरथिंकिंग? यहां जानें इससे बचने के उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP