अचानक नौकरी का जाना निश्चित रूप से एक मुश्किल भरा समय होता है। इससे मानसिक तनाव और अवसाद होने की संभावनाएं भी बढ़ सकती हैं। हालांकि, आपको इसके लिए टेंशन लेकर बैठने की बजाय इसके समाधान के बारे में सोचना चाहिए। अगर आप स्मार्टली खुद को हैंडल कर लेते हैं, तो इस मुश्किल दौर से भी आसानी से निकल सकते हैं।
आपको चिंता करने की जगह यह सोचना चाहिए कियदि एक दरवाजा आपके लिए बंद होता है, तो सौ और दरवाजे खुल जाते हैं। इस तरह आप खुद को मोटिवेट रख सकते हैं।ग्लोबल होलिस्टिक हेल्थ गुरु केडॉ. मिकी मेहता ने इसके लिए कुछतरीके बताए हैं, जिनसे आप खुद को मानसिक रूप से मजबूत बना सकते हैं।
अचानक जॉब जाने पर खुद को कैसे बनाएं स्ट्रांग
हर चीज के लिए एक शेड्यूल बनाएं
अपने दिन को उन गतिविधियों के साथ व्यवस्थित करें, जो आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती हैं। अपने हर काम को रणनीति बनाकर कर करें, ताकि आपके पास जॉब खोने की टेंशन के बारे में सोचने का समय न हो।
सकारात्मक चीजों पर ध्यान दें
जीवन में अच्छी चीजों पर चिंतन करें। सकारात्मक कथनों से खुद को प्रेरित करें। बड़ी से बड़ी परेशानी को सहने के लिए खुद को तैयार रखें। चुनौतियों पर काबू पाने का अभ्यास करें। यदि आप खुद को हारा हुआ समझेंगे तो आपकी परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में, कोशिश करें कि आप अपने को केवल सकारात्मक कामों में लगाएं और निगेटिव चीजों से दूर रहें।
इसे भी पढ़ें-Anxiety के बाद कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में मदद करेंगे ये 5 साइकोलॉजिकल टिप्स
भरपूर नींद लें
स्वस्थ भोजन के साथ अच्छी नींद लें। यह आपके शारीरिक और मानसिक दोनों स्वास्थ्य को अच्छा रखने में मदद करता है। इसके साथ ही, ज्ञान प्राप्त करने और खुद को बेहतरीन बनाने पर ध्यान केंद्रित करें।
इसे भी पढ़ें-मानसिक रूप से मजबूत होने के लिए अपनी डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 आदतें
दोस्त और करीबियों से करें बात चीत
अगर आपकी नौकरी अचानक चली गई है और आप खुद को खाली-खाली सा महसूस कर रहे हैं, तो इसके लिए आप अपने करीबी दोस्तों या परिवार से संपर्क करके अपनी परेशानी को साझा कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो किसी पेशेवर से सहायता के लिए भी संपर्क कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-मेंटल हेल्थ को मजबूती देने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों