आपको पता है कपड़े की अलमारी में साबुन की टिकिया रखने से क्या होगा?

साबुन की एक टिकिया सिर्फ हमारे शरीर को साफ करने का काम ही नहीं करती है। आपको शायद ना पता हो, लेकिन बार सोप आपके घर के 5 ऐसे काम निपटा सकता है जिसके बारे में पहले आपने ना सोचा हो। 

Wardrobe and Soap bar

How do you use soap in a wardrobe| आजकल बॉडी वॉश का जमाना है और ऐसे में घर में साबुन की टिकिया खरीदना या इस्तेमाल करना थोड़ा पुराना फैशन हो गया है। अब तो आलम ये है कि कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ साबुन की टिकिया फ्री में आने लगी है। कई फैंसी होटल आदि में डिजाइनर साबुन की टिकिया रखी होती है जिसका इस्तेमाल ही नहीं हो पाता है। कई बार तो ऐसे ही रखे-रखे वो साबुन एक्सपायर हो जाता है। पर क्या आपको पता है कि साबुन की टिकिया के बहुत ही यूनिक यूज हो सकते हैं?

आज हम आपको ऐसे ही घरेलू कामों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अलमारी में रखी जा सकती है साबुन की टिकिया

नहीं-नहीं, यहां पर बंद पैकेट रखने की बात नहीं हो रही है। साबुन की टिकिया या तो पूरी तरह से खुली हुई हो या फिर अगर कागज का कवर है, तो ऊपर से उसमें छेद हों। ऐसा इसलिए ताकि अलमारी में फ्रेशनर की जरूरत ना पड़े। साबुन में किसी ना किसी तरह की खुशबू मिली हुई होती है जिसके कारण अलमारी के अंदर का माहौल भी फ्रेश रहता है। इसे खासतौर पर ऐसे ड्रॉअर में रखा जा सकता है जिसमें अंडरवियर या मोजे जैसे छोटे कपड़े रखे होते हैं।

soap bar in wardrobe

अगर अलमारी में मॉइश्चर है या फंगस हो रही है, तो कोशिश करें कि पहले उसे साफ कर लिया जाए और फिर साबुन रखा जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि मॉइश्चर के कारण साबुन गल सकता है और आपकी अलमारी में रखे सामान को खराब कर सकता है। हालांकि, अगर आपकी अलमारी जाली वाली है जैसे किचन आदि में होती है, तो उसमें भी साबुन आसानी से रखा जा सकता है।

पौधों के लिए नेचुरल बग रिपेलेंट बन सकता है साबुन

अगर आप साबुन की टिकिया फेंकने के बारे में सोच रही हैं, तो थोड़ा रुकिए। आप इसकी मदद से पौधों के लिए नेचुरल बग रिपेलेंट भी बना सकती हैं। ऐसा उन पौधों के लिए कीजिए जिन्हें ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है। इनडोर प्लांट्स के लिए तो यह बहुत अच्छा साबित हो सकता है। आपको करना बस यह है कि साबुन की आधी टिकिया को अच्छे से ग्रेट करना है और इसे पानी में मिला लेना है। इसके बाद आप इसे अच्छे से घोल लीजिए और स्प्रे बॉटल में भर लीजिए।

बस अब आपको ये घोल पौधों में छिड़क देना है और ध्यान जरूर दें कि घोल बहुत गाढ़ा ना हो और साबुन कम और पानी ज्यादा हो।

जूतों की बदबू को दूर कर सकती है साबुन की टिकिया

अगर आपके किसी जूते से बहुत बदबू आ रही है, तो आप उसके अंदर भी साबुन की टिकिया रख सकती हैं। शू-रैक के साथ भी ऐसा ही होगा जैसा हाल वॉर्डरोब के साथ होता है। जूतों से पसीने की बदबू पूरी तरह से हटाने के लिए आपको इनमें रात भर साबुन की टिकिया रखनी होगी।

soap bar different uses

साबुन पसीने की बदबू सोखने के लिए एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि यह थोड़ा सा कवर हो और सीधे जूतों में ना लगे नहीं तो जूते पहनने पर पांव फिसल भी सकता है।

कीड़े के काटने पर दर्द से राहत दे सकता है साबुन

कई बार ऐसा होता है कि कीड़ों के काटने से दर्द बहुत बढ़ जाता है, लेकिन अगर तुरंत आपके पास कोई एंटीसेप्टिक क्रीम नहीं है, तो आप उसकी जगह साबुन में थोड़ा सा पानी लगाकर उसे चोट वाली जगह पर रब कर सकती हैं। इससे कुछ सेकंड में ही कीड़े के काटने से होने वाला दर्द और जलन कम होगी।

हां, अगर कहीं छिल या कट गया है, तो साबुन लगाने की गलती ना करें। इससे स्किन में और इरिटेशन होगी और स्किन बर्न भी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- पानी की बोतल को साबुन के अलावा इन चीजों से करें साफ

रूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल करें साबुन

वैसे तो रूम फ्रेशनर की तरह से सेंटेड कैंडल्स या फिर फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अगर आपके पास कुछ नहीं है, तो एक टिशू पेपर में कवर करके साबुन को किसी टेबल टॉप पर रख दीजिए। आप टिशू पेपर में एक-दो छेद भी कर सकती हैं। साबुन को कमरे में किसी ऐसी जगह बिल्कुल ना रखें जिससे इसके गलने की या रेसिड्यू छोड़ने जैसी परेशानी हो सकती है। इसलिए इसे हमेशा कवर करके ही रखें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP