तौलिए के किनारों पर क्यों बनी होती हैं पट्टियां? इस्तेमाल करने के बाद भी नहीं पता होगा कारण

Why Do Bath Towels Have Stripes: नहाने या हाथ-पैर धुलने के बाद पानी पोछने के लिए हम सभी अधिकतर तौलिए का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में अगर आपने कभी गौर से देखा हो, तो इसके किनारे पर चौड़ी या पतली पट्टियां बनीं होती हैं। क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों है? चलिए जानते हैं इसके बारे में-
Why do bath towels have stripes on the edges all

Why Strip Towels: हमारे आस-पास कई ऐसी चीजें हैं, जिस पर बनी आकृति को हम सभी आमतौर पर डिजाइन समझ लेते हैं। लेकिन जब इन चीजों पर गौर करते हैं, तो पता चलता है कि यह चीज डिजाइन या शोपीस नहीं बल्कि किसी जरूरी काम के इद्देश्य से बनाई जाती है। जी हैं, ऐसा ही कुछ नहाने वाली तौलिया के साथ है। इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग नहाने के बाद शरीर को पोछने लपेटने के लिए करते हैं। रोजाना उपयोग की जाने वाली तौलिया के किनारे पर एक चौड़ी या पतली पट्टी बनाई जाती है। क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है। अगर आपसे यह सवाल पूछा जाए, तो शायद आपका उत्तर यह हो कि यह पट्टी तौलिया की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बनाया जाता है।

लेकिन आपको बता दें कि यह फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक फंक्शनल एलिमेंट के रूप में काम करता है। इस लेख में आज हम आपको इस पट्टी के बने होने के पीछे के कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

तौलिये की मजबूती बनाए रखने के लिए

Why Do Bath Towels Have Bands

आमतौर पर कपड़े अक्सर किनारे की तरफ से खराब होना शुरू होते हैं। इस समस्या से तौलिया को दूर रखने के लिए इसके किनारे पर पट्टियां बनाई जाती हैं। बता दें कि तौलिये के किनारों पर पट्टियां बनाने का मुख्य उद्देश्य तौलिए की मजबूती और लंबी उम्र बढ़ाना है। जब तौलिये को बार-बार धोते हैं, तो किनारे जल्दी घिस सकते हैं और फट सकते हैं। पट्टियां इस घिसावया रगड़ को रोकने में मदद करती हैं और तौलिये को मजबूत बनाती हैं।

इसे भी पढ़ें-डेली इस्तेमाल होने वाली तौलिया को धूप में सुखाने के बाद भी आ रही है बदबू, इन टिप्स से करें दूर

आकार को बनाए रखने में कारगर

ये पट्टियां तौलिये को एक एस्थेटिक लुक भी देते हैं। इससे तौलिये का लुक अच्छा और आकर्षक होता है। तौलिये के किनारों पर पट्टियां होने से उसका धोने के दौरान आकार बिगड़ता नहीं और न ही वह जल्दी घिसता है। यही कारण है कि यह एक फंक्शनल और एस्थेटिक डिज़ाइन दोनों के रूप में काम करती है।

सूखने में मदद

What is the purpose of strip part of a towel

पट्टियां तौलिये के किनारों को मजबूती प्रदान करती हैं, जिससे वह अधिक अच्छे से फैला रहता है और जल्दी सूखने में मदद मिलती है। इस तरह, तौलिये का इस्तेमाल अधिक आरामदायक होता है।

इसे भी पढ़ें-बाथरूम में रखा सफेद तौलिया हो चुका है काला, तो बीमारियों को दावत देने के बजाय ऐसे करें क्लीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP